एक्सप्लोरर
आप नेता संजय सिंह ने पुलिस प्रमुख से मुलाकात कर केजरीवाल पर हमले की मांग की जांच
सिंह ने कहा कि केजरीवाल पर नौ बार हमले हुए और यह दर्शाता है कि उन पर बड़ा हमला हो सकता है. सोमवार को पटनायक के साथ मुलाकात में उन्होंने विस्तृत जांच की मांग की.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात की और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल पर हाल में हुए हमले की विस्तृत जांच की मांग की.
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था. आप ने आरोप लगाए हैं कि इस कायरतापूर्ण हरकत के पीछे बीजेपी का हाथ है. सिंह ने कहा कि केजरीवाल पर नौ बार हमले हुए और यह दर्शाता है कि उन पर बड़ा हमला हो सकता है. सोमवार को पटनायक के साथ मुलाकात में उन्होंने विस्तृत जांच की मांग की.
आप नेता ने आरोप लगाए कि मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच संबंध होने के खुलेआम सवाल उठाने पर केजरीवाल पर हमला किया गया. सिंह ने मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया.
उन्होंने कहा, ‘‘सभी विपक्षी दलों ने हमले की निंदा की लेकिन राहुल गांधी चुप थे. इसका मतलब है कि षड्यंत्र में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की मिलीभगत है.’’
सिंह ने कहा कि आप ने पटनायक को लिखित में अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion