Sanjay Singh Tihar Story: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह बुधवार (3 अप्रैल, 2024) को लगभग छह महीने बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आए. जेल से निकलते ही वह दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचे. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में गुरुवार (4 अप्रैल) को संजय सिंह ने बताया कि जेल में उनके छह महीने कैसे गुजरे. उन्होंने यह भी बताया कि जेल में उन्होंने खूब किताबें पढ़ीं और पार्टी को याद किया.
संजय सिंह के मुताबिक, "मैंने पार्टी को और कार्यकर्ताओं को याद किया. सुबह से रात तक मैं काम करता था, जेल के अंदर उसकी कमी खल रही थी. अंदर से (जेल के) किसी की कोई मदद नहीं कर सकते थे. कई चीजों को लेकर असुविधा भी हुई."
सलाखों के पीछे क्या पढ़ते थे संजय सिंह?
आप सांसद ने जेल में सबसे अधिक क्या किया? यह पूछे जाने पर वह बोले, "मैं छह महीने का सबसे ज्यादा सदुपयोग किताबें पढ़ने में किया. अंदर मोबाइल नहीं होता था तो जो एक्स या वाट्सऐप पर समय जाता था उसका इस्तेमाल मैंने किताबें पढ़ने में लगाया. मुझे इससे बहुत हौसला मिला. ऐसा महसूस हुआ कि दुनिया में लोकतंत्र को बचाने के लिए एक ने नहीं, लाखों लोगों ने कुर्बानी दी है. मैंने नेल्सन मंडेल, भगत सिंह और महात्मा गांधी को पढ़ा."
तिहाड़ जेल में मजबूत हुआ आप MP का संकल्प
संजय सिंह ने कहा, "जेल में छह महीने बिताने के बाद मेरा मनोबल बढ़ा है. 'अन्याय और तानाशाही' के खिलाफ लड़ने का मेरा संकल्प मजबूत हुआ है. जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन भी जल्द रिहा होंगे." आप के सांसद 13 अक्टूबर, 2023 से तिहाड़ जेल में बंद थे. उन्हें पिछले साल चार अक्टूबर को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दो अप्रैल, 2024 को सशर्त जमानत दी थी.