AAP Leader Satyendar Jain Health: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गुरुवार (25 मई) को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. पहले उन्हें दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां से उनको लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
AAP नेता को पिछले साल मई में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था. तब से वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैं. गुरुवार को चक्कर आने के बाद वह शौचालय में गिर पड़े थे. उसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया.
आम आदमी पार्टी ने सत्येंद्र जैन की सेहत के बारे में कहा, ''इससे पहले भी जैन एक बार शौचालय में गिर गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी.''
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है. उस तानाशाह की एक ही सोच है, सबको खत्म कर देने की, वह सिर्फ ‘मैं’ में ही जीता है. वो सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है. भगवान सब देख रहे हैं, वह सबके साथ न्याय करेंगे. ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें.’’
जेल के अधिकारी ने बताया जैन का ये हाल
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह करीब छह बजे विचाराधीन कैदी सत्येंद्र जैन सेंट्रल जेल संख्या-7 के अस्पताल के एमआई रूम के शौचालय में फिसल गए, जहां उन्हें कमजोरी के चलते निगरानी में रखा गया था.
अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी जांच की और सब कुछ सामान्य पाया. अधिकारी ने बताया कि 'आप' नेता की पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया. सोमवार (22 मई) को उन्हें सफदरजंग अस्पताल भी ले जाया गया था.