तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन का वीडियो हुआ वायरल, मसाज लेते नजर आ रहे हैं AAP नेता
Satyendar Jain Video: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं, हाल ही में उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया.
Satyendra Jain Massage Video: दिल्ली की तिहाड़ जेल से आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि जेल में जैन मसाज करवा रहे हैं. इस कथित वीडियो में सत्येंद्र जैन पैरों में ऑयल मसाज लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह बड़े आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं. उनके हाथों और पैरों में मसाज की जा रही है और वे लोगों से बातचीत कर रहे हैं.
दावा किया जा रहा है कि ये अलग-अलग दिनों की तस्वीरें हैं. वीडियो में वे अलग-अलग कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले ईडी ने भी दावा किया था कि जेल में सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो बड़े आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं. उनके हाथों और पैरों में मसाज की जा रही है और वे लोगों से बातचीत कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये अलग-अलग दिनों की तस्वीरें हैं. वीडियो में वे अलग-अलग कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले ईडी ने भी दावा किया था कि जेल में सत्येंद्र न को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है.
#WATCH | CCTV video emerges of jailed Delhi minister Satyendar Jain getting a massage inside Tihar jail. pic.twitter.com/VMi8175Gag
— ANI (@ANI) November 19, 2022
वीडियो में मसाज लेते दिख रहे जैन
दावा किया जा रहा है कि ये तिहाड़ जेल के सेल नंबर 4, ब्लॉक A का सीसीटीवी फुटेज है. फुटेज 13 सितंबर, 14 सितंबर और 21 सितंबर 2022 का है. कुछ ऐसे ही दावे ईडी ने भी किए थे. ईडी ने कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल करते हुए कहा था कि जैन को जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, वो वहां आराम की जिंदगी गुजार रहे हैं. हलफनामे में भी जैन को मसाज देने की बात कही गई थी. अब मसाज करवाते हुए वीडियो भी सामने आ गया है.
जेल प्रशासन पर उठ रहे सवाल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि केजरीवाल के मंत्री को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उनके लिए खाना-पानी बाहर से आता है. वीडियो में उनके सेल में मिनरल वॉटर की बोतल रखी दिख रही है. वहीं जेल में बंद बाकी कैदी नॉर्मल पानी पीते हैं. इस वीडियो के सामने आने से जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
बीजेपी ने बोला AAP पर हमला
इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है. बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी का आरोप है कि तिहाड़ जेल में आप मंत्री सजा नहीं काट रहे हैं, बल्कि फुल मौज काट रहे हैं. बीजेपी ने इस मामले की जांच की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि ये कौन लोग हैं जो उनसे जेल में मिलने आ रहे हैं. वीडियो में वे किस तरह की फाइलों को चेक रहे हैं. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आप मंत्री का सच सामने आ गया.
ये भी पढ़ें-