अचानक तबीयत बिगड़ने पर आप नेता सत्येंद्र जैन को लाया गया सफदरजंग अस्पताल, तिहाड़ में काट रहे हैं सजा
Satyendra Jain Health: अचानक तबीयत बिगड़ने पर आप नेता सत्येंद्र जैन को सफदरजंग अस्पताल लाया गया. इस वक्त वह तिहाड़ी जेल में सजा काट रहे हैं.
Satyendra Jain Fall Sick: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब एक साल से तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. उनकी शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया. पिछले हफ्ते ही सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि जेल में आप नेता का वजन करीब 35 किलो कम हो गया है. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है.
दरअसल, 18 मई को सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जैन की स्वास्थ्य संबंधी समस्या को उठाते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. वह कंकाल जैसे दिखने लगे हैं. उन्होंने कोर्ट से कहा कि इस मसले पर विचार करने की जरूरत है.
एक साल पहले हुई थी गिरफ्तारी
बता दें, सीबीआई की तरफ से 2017 में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर के आधार पर उन्हें धन शोधन मामले में करीब एक साल पहले गिरफ्तार किया गया था. साल 2022 में निचली अदालत ने ईडी द्वारा जैन, उनकी पत्नी और चार फर्मों सहित आठ अन्य के खिलाफ धन शोधन मामले में दायर आरोप पत्र को संज्ञान में लिया था.
ये भी पढ़ें: