Delhi BJP Leaders Houses Encroachment: बुलडोजर को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच फिर से जंग छिड़ गई है. अब आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि कई दिनों से यह देखा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के पीछे पड़ी हुई है. दिल्ली भाजपा के पार्षदों को उनके मकान, उनकी दुकान तोड़ने की होड़ लगी हुई है. सौरभ भारद्वाज ने कहा आज हम भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के घरों की तस्वीरें आपको दिखाएंगे. जिसमें खासतौर पर दिल्ली भाजपा और एमसीडी के लोगों ने अपने घरों में अतिक्रमण किया हुआ है. सरकारी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है.  


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चूंकि एमसीडी अब सीधा केंद्र के अधीन आती है तो हम उनसे जानना चाहेंगे कि आप अपने इन नेताओं के घरों पर बुलडोजर कब चलवा रहे हैं? दस्तावेजों में लिस्ट पढ़ते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लिस्ट में सबसे पहला नाम ईस्ट एमसीडी के मेयर बिपिन बिहारी का है. तस्वीर में दिख रहा है कि इन्होंने सरकारी जमीन पर सीढ़ियां बनाकर कब्जा कर रखा है. इसके अलावा मयूर विहार फेस-1 में इन्होंने दो मकानों को जोड़ रखा है, जो कि गैर-कानूनी है. 


कई मेयर और पूर्व मेयर पर भी लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि अगला नाम ईस्ट एमसीडी के पूर्व मेयर निर्मल जैन का है. इन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. अगली तस्वीर विधायक ओम प्रकाश की है. इन्होंने सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाकर अपने लिए पार्किंग बना रखी है. अगला नाम नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर रविंद्र गुप्ता का है. इन्होंने अपने घर के आगे सरकारी जमीन पर कब्जा कर करीब 7 फुट का रैम्प और एक बगीचा बना रखा है. नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह के घर की सीढ़ियां गैर-कानूनी हैं. नॉर्थ एमसीडी की पूर्व मेयर प्रीति अग्रवाल ने सरकारी जमीन पर बहुत बड़ा गार्डन बनाया है. 


मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी पर भी लगाए अतिक्रमण के आरोप
सौरभ भारद्वाज ने अपनी लिस्ट से बीजेपी नेताओं के नाम पढ़ते हुए कहा कि इसमें रमेश बिधूड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने अवैध ढंग से दफ्तर बना रखा है. इसका कोई नक्शा नहीं बना है. रमेश बिधूड़ी के भतीजे विक्रम बिधूड़ी ने भी अतिक्रमण किया हुआ है. इन्होंने डीएसआईडीसी शेड में गैर-कानूनी निर्माण किया हुआ है. सौरभ ने आगे कहा कि बीजेपी सासंद मीनाक्षी लेखी का चित्रंजन पार्क के सामने शिवालिक अपार्टमेंट में दफ्तर है. यहां पर इन्होंने एमसीडी के पार्क पर कब्जा करके अपना दफ्तर बना रखा है. राज्यसभा सांसद अनिल जैन सैनिक फार्म में अनुपम गार्डन में रहते हैं, जहां निर्माण तक की इजाजत नहीं है. पूर्व विधायक विजय जॉली भी यहीं रहते हैं, जो पूरी तरह गैर-कानूनी है. एनडीएमसी के लीडर ऑफ हाउस छैल बिहारी गोस्वामी ने डीडीए फ्लैट को बढ़ाकर पूरी कोठी बना रखी है. 


बीजेपी से पूछा सवाल- कब होगी इन पर कार्रवाई?
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगी राम जैन ने सरकारी जमीन पर रैम्प बना रखा है. साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान ने कॉलोनी के बेसमेंट में अवैध निर्माण करवाकर घर बना रखा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर इसका नक्शा इनके पास है तो वह बताएं. आशीष सूद ने सरकारी जमीन पर गार्डन बना रखा है. अगला मकान बीजेपी के बड़े नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का है. इन्होंने गैर-कानूनी तरीके से रैम्प और कोठी के बाहर गार्ड का कमरा बना रखा है. सौरभ भारद्वाज ने सीधे तौर पर बीजेपी पर सवाल उठाते हुये कहा कि बीजेपी बताए कि वो इन 16 नेताओं के ऊपर बुलडोजर कब चलाएगी? 


आप के आरोपों पर बीजेपी ने दिया ये जवाब
आम आदमी पार्टी के इन आरोपों पर बीजेपी का भी जवाब सामने आया. दिल्ली बीजेपी में महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जब से दिल्ली में निगम का बुलडोजर चलना शुरू हुआ है तब से आम आदमी पार्टी के नेताओं के पेट में दर्द होना शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को इस बात का डर सताने लगा है कि अगर दिल्ली में रोहिंग्या-बंग्लादेशी नहीं रहेंगे तो उनके वोट बैंक का क्या होगा. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता चाहे मुख्यमंत्री हो, सांसद हो, विधायक हो या आप निगम पार्षद हो, अधिकतर लोगों ने अवैध जमीन या सरकारी जमीनों को कब्जा किया हुआ है. जबकि आम आदमी पार्टी के नेता किसी के गेट के बाहर लगी सीढियां, तो किसी के नाम के लगे बोर्ड को अतिक्रमण मानते हैं और उसे तुड़वाना चाहते हैं. आप नेता अपने जिस राष्ट्रीय कार्यालय के अंदर बैठकर भाजपा नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं उस कार्यालय के बाहर बने हुए दो कमरे अतिक्रमण के प्रमाण हैं. अगर जरूरत पड़ी तो भू-माफियाओं को संरक्षण दे रही आम आदमी पार्टी के कार्यालय में बने उन कमरों को भी तोड़ा जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Mosque Case: यूपी में अलर्ट, सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, जानें- एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट में क्या है? 


Kidney Stones: मरीज की किडनी से निकाले 206 स्टोन, 6 महीनों से हो रहा था दर्द