MP Assembly Election 2023: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बात कही है. आप (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने गुरुवार (15 जून) को कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल एकजुट नहीं हुए तो ऐसी संभावना है कि अगली बार देश में चुनाव ही न हो.


उन्होंने कांग्रेस को मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनाव को लेकर सलाह भी दी है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के 2015 और 2020 के चुनाव में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं थी. कांग्रेस कह दे कि वो दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लड़ेगी तो हम भी कह देते हैं कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे. 


कांग्रेस पर लगाया नकल करने का आरोप


सौरभ भारद्वाज ने आप के घोषणापत्रों की कथित तौर पर नकल करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी को नकलची करार दिया. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के सामने न केवल नेताओं का संकट है, बल्कि विचारों का भी संकट है. पानी और बिजली से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा के लिए अरविंद केजरीवाल और आप का मजाक उड़ाने के बाद, अब वह हमारे घोषणापत्रों की नकल कर रही है. 


"पहले आप का मजाक उड़ाया, फिर की नकल"


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने 'केजरीवाल की गारंटी' की नकल की और इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल कर लिया. पंजाब में जब हमने कहा था कि हम महिलाओं को मासिक भत्ता देंगे, तो कांग्रेस पार्टी ने हमारा मजाक उड़ाया. उनके नेताओं ने कहा कि ये संभव नहीं है और आप सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रही है, लेकिन बाद में कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी यही घोषणा की. 


लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा


सौरभ भारद्वाज ने साथ ही ये दावा भी किया कि अगर विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट नहीं हुईं तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव ही न हो. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी 2024 में फिर से पीएम चुने जाते हैं तो संभावना है कि वह संविधान को बदल दें और जब तक वह जीवित रहें तब तक के लिए खुद को देश का राजा घोषित कर दें.


पटना में 23 जून को होने वाले विपक्षी दलों की बैठक के लिए आप के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर भारद्वाज ने कहा कि अब बड़ा मुद्दा यह है कि यदि विपक्षी दल एक साथ आकर (2024 का चुनाव) नहीं लड़ते हैं, तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव न हो. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 23 जून को बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में बीजेपी विरोधी दल लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने वाले हैं. 


(इनपुट भाषा से भी)


ये भी पढ़ें- 


IndiGo Flight: इंडिगो की फ्लाइट अहमदाबाद में लैंडिंग के दौरान हुई टेल स्ट्राइक का शिकार, सभी यात्री सुरक्षित