Supriya Shrinate Comment: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की कथित अपमानजनकर टिप्पणी को लेकर विवाद जारी है. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस मामले को लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. 


सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''मैंने सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो देखा. इसमें उन्होंने बताया कि उनके किसी स्टाफ ने ये हरकत की है. इसको लेकर श्रीनेत ने माफी मांगी और ये बड़ा दिल होता है. मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, लेकिन राज्य के सीएम ने माफी नहीं मांगी.'' 


उन्होंने आगे कहा, ''स्वरा भास्कर पहले ट्विटर (अब एक्स) पर काफी एक्टिव हुआ करती थीं, लेकिन उनके फिल्म के पात्रों को लेकर उनको बीजेपी के लोग ट्विटर पर भद्दी-भद्दी बात लिखते थे. ऐसी बातें किसी भी महिला के लिए नहीं लिखनी चाहिए है.'' 


दरअसल, हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को हाल ही में बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनकर टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर विवाद हुआ तो श्रीनेत ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है. 



सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा? 
सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट कर सफाई देते हुए कहा कि मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था.


उन्होंने आगे कहा, ''मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूँ.'' वहीं कंगना रनौत ने कहा कि इससे लोग आहत हैं.''


कंगना रनौत ने क्या कहा?
कंगना रनौत ने मंगलवार (26 फरवरी, 2024) को कहा, ‘‘एक महिला का पेशा चाहे कुछ भी हो, चाहे वह शिक्षिका हो, अभिनेत्री, पत्रकार, नेता या कोई यौन कर्मी ही क्यों न हो, सभी सम्मान की हकदार हैं. मैं खासतौर से मंडी के बारे में निंदनीय टिप्पणियों से आहत हूं...मंडी के सभी लोग इन टिप्पणियों से आहत हैं. ’’


ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut Row: कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया श्रीनेत! बीजेपी डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिलकर करेगा शिकायत