AAP vs BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने बुधवार शाम पत्रकारवार्ता में कहा ‘बीजेपी अपने फायदे के लिए रोहिंग्याओं को दिल्ली में लाकर बचा रही है.’ केंद्रीय आवासन और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ उन्होंने साफ कर दिया है कि दिल्ली में रोहिंग्या इन्होंने ही बचाए हैं. इस बात पर बीजेपी को डूब मरना चाहिए.’ रोहिंग्याओं की संख्या बढ़ रही है, जबकि सुप्रीम कोर्ट उन्हें डिपोट करने की कह चुका है और ये दिल्ली में लाकर रोहिंग्याओं को बचा रहे हैं. जिन्हें अभी तक डिपोट नहीं किया गया. 40 हजार से 5 लाख रोहिंग्या हो गये हैं. इन्हें कौन बचा रहा है? आदेश गुप्ता वीडियो में पांच लाख रोहिंग्याओं की संख्या बताई गई है.


धोखेबाज पार्टियों को छोड़ दें कार्यकर्ता


यहां सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें नहीं पता कि बीजेपी दोगली पार्टी है. जो पार्टी धोखेबाज है, कार्यकर्ता तुरंत पार्टी छोड़ दें. हरदीप पुरी के ट्वीट के बारे में कहा कि हरदीप पुरी ने ही बताया है कि रोहिंग्याओं को कौन बचा रहा है। हरदीप पुरी ने लिखा है कि भारत में जो भी आया है. उसका स्वागत किया गया है. एक ऐतिहासिक फैसले में सभी रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. उन्हें मूलभूत सुविधाएं, यूएनएचसीआर आईडी और चौबीसों घंटे दिल्ली पुलिस की की सेवा दी जाएगी.






कश्मीरी पंडितों को छोड़ देनी चाहिए अपनी जगह


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रोज कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को चुन चुनकर मारा जा रहा है. एक वहीं मर गया है. जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है. कश्मीरी पंडितों की समिति का कहना है कि कश्मीरी पंडितों को अब उस स्थान को छोड़ देना चाहिए. जबकि जम्मू में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं. कश्मीरी पंडितों की मांग रही है कि उनकी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता होने चाहिए. क्योंकि घाटी में तिरंगा फहराने वाले कश्मीरी पंडितों को चुन चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें


Rohingya Refugees: रोहिंग्या को EWS फ्लैट में शिफ्ट करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया- गृह मंत्रालय


BJP ने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का किया एलान, जानें कौन हुआ बाहर और किसे मिली जगह?