AAP Targets BJP: ‘तिरंगा संकल्प यात्रा’ को अनुमति नहीं मिलने पर भड़के आप नेता, कहा- मोदी की रैली के लिए की जा रही तैयारी
AAP Targets BJP: उत्तर प्रदेश में 21 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी की होने वाली ‘‘तिरंगा संकल्प यात्रा’’ को मंजूरी नहीं मिली है. जिसे लेकर आप के प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय ने BJP पर निशाना साधा है.
AAP Targets BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 अक्टूबर को वाराणसी में प्रस्तावित रैली को जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने पर पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. आप के प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर रैली की अनुमति नहीं दी गई जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिये लाखों की भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही है.
‘तिरंगा संकल्प यात्रा’’ की नहीं मिली मंजूरी
उन्होंने कहा कि अन्य दलों के भी कार्यक्रम हो रहे हैं, लेकिन आप की ‘‘तिरंगा संकल्प यात्रा’’ पर मुख्यमंत्री को दिक्कत हो रही है. राय ने कहा कि वाराणसी ही नहीं उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में आप के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचते हैं तो सरकार के पेट मे दर्द होने लगता है और कार्यक्रम में खलल डालने का प्रयास सरकार द्वारा किया जाता है.
BJP पर AAP ने साधा निशाना
राय ने आरोप लगाया कि BJP का पुराना इतिहास है कि वह तिरंगे का सम्मान नहीं करती बल्कि छद्म राष्ट्रवाद से लोगों को बरगलाने का प्रयास करती है. आप नेता ने कहा, ‘‘हम शांतिपूर्ण तरीके से तिरंगा संकल्प यात्रा निकालना चाहते हैं. तानाशाह और सत्ता-पक्ष के इशारे पर काम करने वाले प्रशासन के लाठी, डंडों, जेल की हमें परवाह नहीं है.’’
इसे भी पढ़ेंः
UP Election 2022: मिशन 2022 के लिए बीजेपी और सपा का बूथ मजबूती पर जोर, इस रणनीति से होगी तैयारी
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- भारत का पाक के साथ मैच होना गलत, खेल मंत्री को खत लिखेंगे