दिल्ली विधानसभा में आज यानी गुरुवार को हंगामा हुआ. दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस तिरंगे का सम्मान नहीं करते हैं, जिसके बाद से बीजेपी विधायकों की तरफ से सदन में हंगामा शुरू हो गया. विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद सदन में तैनात मार्शलों ने बीजेपी विधायक को बाहर किया. 


विधानसभा में सोमनाथ भारती ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, "दिल्ली सरकार पूरी राजधानी में अलग-अलग जगहों पर तिरंगा लगाती है, लोगों में राष्ट्रवाद और देशप्रेम की भावना जगाने के लिए. इस अभियान के तहत एमसीडी से परमिशन लेकर मैं अपने इलाके के सूर्यसेन पार्क में तिरंगा लगाने के लिए पहुंचा था. तिरंगा लगाने के लिए खुदाई शुरू हुई, तो कुछ लोग वहां आए, उन्होंने कहा कि यहां पर आप झंडा नहीं लगा सकते, हमने पूछा क्यों, तो उन्होंने कहा क्योंकि यहां पर संघ की शाखा लगती है. मैंने उनसे कहा कि तिरंगा तो सबका है. उन्होंने कहा कि नहीं हमारा झंडा अलग है."


'आम आदमी पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग है- जितेंद्र महाजन 


सोमनाथ भारती के इस आरोप पर बीजेपी विधायक दल की तरफ से जोरदार प्रतिक्रियाएं आने लगीं. बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि आम आदमी पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग है, जिसके बाद इन्हें सदन से स्पीकर ने बाहर कर दिया. साथ ही साथ हंगामे के बाद विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर ने मार्शल आउट का आदेश दे दिया.


'झंडा लगाने के लिए लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा'


इस पूरे मामले पर आप विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि अपने ही देश में झंडा लगाने के लिए लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है, ये बेहद शर्मनाक है, बीजेपी राष्ट्रवाद की बात करती है, लेकिन झंडे का सम्मान नहीं करती. वहीं, दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तिरंगे के सम्मान की और राष्ट्रवाद की बातें तुम ना ही करो.


झंडा लगाने का विरोध करने पर करेंगे आंदोलन- भारती 


वहीं, सोमनाथ भारती ने कहा कि सबको पता है कि बीजेपी और आरएसएस का देश के स्वतंत्रता संघर्ष में कोई योगदान नहीं है, इसलिए ये झंडे का भी सम्मान नहीं करते. सोमनाथ भारती ने कहा कि कल वे एक बार फिर से उसी जगह पर जाकर झंडा लगाने की कोशिश करेंगे और अगर लोग विरोध करते हैं, तो वहां पर आंदोलन भी करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Ukraine Russia War: यूक्रेन में जंग से भीषण तबाही, बाइडेन और NATO पर और सहायता के लिए दबाव बनाएंगे जेलेंस्की


Political Crisis In Pakistan: क़ुरान का जिक्र कर इमरान खान का विपक्ष पर निशाना, कहा- डाकुओं का टोला...