नई दिल्ली: मफलर वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सर्दी के मौसम में अपने खास अंदाज के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. मफलर पहने हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जाती हैं. आम लोगों से लेकर आम आदमी पार्टी के नेता भी फोटो शेयर कर मजे लेते हैं.
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली की तीमारपुर विधानसभा सीट से विधायक दिलीप पांडे ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की मफलर वाली तस्वीर शेयर कर आधिकारिक रूप से सर्दी का मौसम आने की घोषणा कर दी है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "आधिकारिक रूप से अब सर्दी की घोषणा हो चुकी है."
अरविंद केजरीवाल को 'मफलर मैन' के नाम से जाना जाता है. दरअसल, सर्दियों के मौसम में केजरीवाल अक्सर मफलर पहने नजर आते हैं. जब वह राजनीति में आए थे तब मफलर पहने ही जनता को नजर आते थे.
वहीं राजधानी दिल्ली में ठंड काफी बढ़ गई है. बुधवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली का न्यूनतम आठ डिग्री रहने की उम्मीद है.
"किसान ठंड की रात में आसमान के नीचे सो रहा है"
दिल्ली की सीमाओं पर इन दिनों किसानों का आंदोलन चल रहा है. दिल्ली के तमाम बॉर्डर बंद हैं. ऐसे में कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पूरा देश देख रहा है कि देश का किसान ठंड की रात में आसमान के नीचे सो रहा है. कोई भी देशभक्त यह देखकर चैन की नींद नहीं सो सकता है. यह लड़ाई सिर्फ किसान भाइयों की नहीं है, बल्कि हम सब की लड़ाई है. जरा सोचिए, जो दो वक्त की रोटी हम खाते हैं, वह हमारे किसानों की मेहनत की उगाई हुई होती है. हम सब को इस लड़ाई में अपने किसानों का साथ देना है."
केजरीवाल के मुताबिक इन दिनों केंद्र सरकार उनसे काफी नाराज है. इस नाराजगी का कारण है दिल्ली आए किसानों को बंद करने के लिए दिल्ली के स्टेडियमों को जेल बनाने की इजाजत न देना. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि एमएसपी की गारंटी को कानून में डाला जाए.
ये भी पढ़ें-
जानिए- कैसे तांगेवाले से अरबपति बने 'मसालों के शहंशाह' धर्मपाल गुलाटी, सियालकोट में जन्मे, दिल्ली में सौदागर बने
कोरोना अपडेट: लगातार चौथे दिन 40 हजार से कम कोरोना आए केस, अबतक 90 लाख ने दी वायरस को मात