नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एलजी के बीच रिश्ते जगजाहिर हैं. आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली के उपराज्यपाल पर काम में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाती रही है. इनसे एक कदम आगे जाते हुए आप विधायक राखी बिड़लान ने एलजी को लेकर विवादित बयान दिया है.


राखी बिड़लान ने कहा, ''उप राज्यपाल एक ऐसी सास की तरह काम कर रहे हैं जो कभी अपनी बहू से खुश नही रहती. उप राज्यपाल सब कामों में रोड़ा अटकाते हैं और उसमें खड़ूस ननद का काम हमारे अधिकारी करते हैं. राखी बिड़लान ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ये बात कही.


दिल्ली सरकार एलजी पर लगातार केंद्र सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाती रही है. हाल हीमें  मुख्यसचिव के साथ हुए मारपीट वाले मामले में भी एलजी पर सीएस के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी की ओर ये भी कहा गया था कि एलजी हाउस में सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची गई.