Gujarat Assembly Election:आम आदमी पार्टी (AAP) ने राघव चड्ढा(Raghav Chadha) को गुजरात में पार्टी का सह-प्रभारी नियुक्त किया. इस पर आप नेता राघव चड्डा ने कहा कि जनता हमें मौका देने के लिए तैयार है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए अपने राजनीतिक गुरु सीएम अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि 27 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार जिससे कि लोग ऊब गए हैं. जनता इस बार बदलाव के लिए अरविंद केजरीवाल को एक मौका देने के लिए तैयार है. आने वाले समय में गुजरात में बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी होगा.
कांग्रेस रेस में नहीं है
कांग्रेस गुजरात चुनाव की दौड़ में दूर-दूर तक नहीं क्योंकि लोगों के मन में धारणा है कि अगर कांग्रेस के लिए वोट किया तो हमारा मत खराब हो जाएगा. जब तक राहुल गांधी भारत जोड़ो अभियान खत्म करेंगे तब तक कांग्रेस छोड़ो अभियान शुरू हो जाएगा. दिल्ली में 15 साल शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रहीं इसके बाद लोगों के पास बीजेपी भी एक विकल्प थी लेकिन जनता ने आप को वोट देकर अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया.
बीजेपी के मन में अरविंद केजरीवाल का खौफ
आप राज्य सभा सांसद राघव चड्डा ने कहा कि इन लोगों(बीजेपी) द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे और भाषा दिखाता कि इनके मन में अरविंद केजरीवाल का कितना खौफ है. जितना बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिल्लाती और बुरा बोलती उससे उनकी घबराहट दिखती है. बीजेपी जब घबराती तो ईडी आगे करती है. ईडी और सीबीआई की रेड का कोई असर गुजरात चुनाव पर नहीं होगा. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक केजरीवाल मॉडल की चर्चा है.
युवाओं के लिए क्या करेंगे?
गुजरात में रोजगार बड़ा मुद्दा जिसको लेकर युवाओं के बीच जाएंगे. गुजरात जिससे कि इंडस्ट्रीज स्टेट कहा जाता वहां भी युवा बेरोजगार है. इस समस्या को हल करना हमारी प्राथमिकता होगी.
यह भी पढ़ें-
'ऑपरेशन लोटस' के दावों के बीच पंजाब सरकार पेश करेगी विश्वास मत, सीएम भगवंत मान ने किया ये एलान
Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी पर ईडी का एक्शन जारी, 48 करोड़ की संपत्ति जब्त की