नई दिल्लीः दिल्ली में आईएएस अफसरों की हड़ताल को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल 7 दिनों से एलजी हाउस में धरने पर हैं और आज आम आदमी पार्टी ने पीएम हाउस का घेराव करने के लिए मंडी हाउस से मार्च किया है. उधर आईएस एसोसिएशन ने कहा है कि वो पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और सरकार उनके बारे में भ्रम फैला रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडी हाउस से पीएम के आवास तक के लिए मार्च किया है और संसद मार्ग पर जाकर ये जुलूस खत्म हुआ. इसके आगे जाने की मंजूरी इन्हें नहीं मिली थी हालांकि इनका इरादा पीएम आवास का घेराव करने का था.
LIVE UPDATES
07:00 PM आम आदमी पार्टी का मार्च संसद मार्ग तक पहुंचकर खत्म हुआ. इससे आगे जाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण मार्च को आगे नहीं बढ़ाया गया. हालांकि आप की तरफ से कहा गया कि आईएएस अफसरों के काम न करने के विरोध में केजरीवाल का धरना जारी रहेगा.
06ः15 PM आम आदमी पार्टी और सीपीआई (एम) के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक संसद मार्ग पर इक्ट्ठा हैं. इन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है.
06ः12 PM फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ से आगे बढ़ने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है लेकिन माना जा रहा है कि थोड़ी देर में पार्टी के सीनियर नेता संबोधित कर सकते हैं.
06ः10 PM काले कपड़ों में पुलिस का विशेष दस्ता किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संसद मार्ग पर मुस्तैद है. पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी यहां पर तैनात हैं.
06ः07 PM सोमनाथ भारती ने कहा कि आईएएस अधिकारी भला डरे हुए कैसे हैं, उन्हें पीएम मोदी का संरक्षण मिला हुआ हुआ है और वो मस्त हैं. हम लोकतांत्रिक दायरे में रहकर प्रदर्शन करेंगे पुलिस को गिरफ्तार करना है तो कर सकती है.
06ः05 PM आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि पीएम मोदी को समझ लेना चाहिए कि उनका राजनीतिक करियर खत्म हो चुका है और 2019 में जनता उन्हें सबक सिखाने वाली है. उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया. जनता काम चाहती है, जुमलेबाजी नहीं और मोदी सरकार सिर्फ जुमलों पर काम कर रही है.
06ः00 PM आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है और ये ब्रिटिश राज नहीं है.
05ः56 PM आप का मार्च संसद मार्ग तक पहुंचा और यहां पर जुलूस को रोक दिया गया है. संसद मार्ग पर धारा 144 लागू है.
05ः42 PM दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मार्च को संसद मार्ग से आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा.
05ः40 PM आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जुलूस बाराखंबा रोड से आगे बढ़ चुका है.
05ः30 PM इस जुलूस में शामिल सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि दिल्ली ही नहीं कई राज्यों में सरकारों को परेशान किया जा रहा है. जनता के द्वारा चुनी हुई सरकारों को उपराज्यपाल के साथ मिलकर काम करने नहीं दिया जा रहा है. इस तरह राज्यों का काम कैसे चलेगा. पीएम मोदी का भी हाथ है.
05ः20 PM इस जुलूस में सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने इस प्रदर्शन के लिए इजाजत नहीं ली है. पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास के पास के चार मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं.
05ः15 PM इस जुलूस में सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने इस प्रदर्शन के लिए इजाजत नहीं ली है. पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास के पास के चार मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं.
05ः10 PM आप नेता संजय सिंह ने कहा कि एलजी और अफसर दिल्ली सरकार के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं और इसके लिए मजबूर होकर ये धरने का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है.
05ः05 PM आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंडी हाउस से पीएम आवास के लिए घेराव करने के लिए निकल चुके हैं.
05ः00 PM आम आदमी पार्टी ने पीएम हाउस का घेराव करने के लिए मंडी हाउस से मार्च शुरू कर दिया है.
केजरीवाल के धरने को लेकर पीएम से मिले चार सीएम, पीएम हाउस का घेराव करेगी AAP
उधर अरविंद केजरीवाल ने आज एक ट्वीट में पीएम मोदी को तानाशाह बताते हुए कहा कि वो अब सड़क पर लोकतंत्र की तलाश में आ गए हैं और प्रधानमंत्री निवास में तानाशाही बैठी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एलजी हाउस में धरने का आज सातवां दिन है.आईएसएस अफसरों की कथित हड़ताल को लेकर आप और एलजी के बीच की जंग अब पीएम मोदी के सामने पहुंच गई है. एक दिन पहले ही केजरीवाल के धरने को समर्थन देने वाले 4 गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों ने आज नीति आयोग की बैठक के दौरान ही पीएम मोदी के सामने उठाया है. सूत्रों के मुताबिक चारो मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला है.
आपको बता दें कि शनिवार को ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, कुमारस्वामी और पी विजयन ने इस मुद्दे पर केजरीवाल के समर्थन की घोषणा करते हुए उनसे मुलाकात की कोशिश की. हालांकि इसकी अनुमति नहीं मिलने के बाद ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए इसे संवैधानिक संकट जैसे हालात तक बता डाला था. कल चारो मुख्यमंत्रियों ने केजरीवाल के परिवार से मुलाकात की थी.
धरने पर बैठे केजरीवाल को मिला चार मुख्यमंत्रियों का साथ, AAP बोली- मोदी के हाथों में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के साथी मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय अपनी मांगों को लेकर एलजी से मिलने गए थे. एलजी ने इन सभी से मुलाकात की लेकिन मांगें मानने से मना कर दिया जिसके बाद चारो नेता धरने पर बैठ गए. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने भूख हड़ताल कर दी.