Delhi MCD Polls 2022: एसीबी ने गुरुवार को आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी (Akhilesh Pati Tripathi) से चुनावी टिकट देने के बदले रिश्वत लेने के मामले में पूछताछ की. त्रिपाठी को एसीबी (ACB) ने 10 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा. जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. आम आदमी पार्टी (AAP) के एक अन्य विधायक राजेश गुप्ता को शुक्रवार (18 नवंबर) सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए एसीबी कार्यालय बुलाया गया है.


अखिलेश पति त्रिपाठी ने एसीबी कार्यालय पहुंचने के बाद गुरुवार को कहा था कि वह व्यक्ति (गोपाल खारी) खुद एक बिचौलिए के रूप में शामिल है और उसके खिलाफ कम से कम 50 मामले दर्ज हैं. मैं ऐसे लोगों के खिलाफ बोलना जरूरी नहीं समझता. कानून अपना काम करेगा. 


आप विधायक ने आरोप किए खारिज


आप विधायक त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि गोपाल खारी डीडीए के एक निदेशक स्तर के अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहा था, वह अपने रिश्तेदारों की पिटाई भी कर चुका है. इस मामले में  गिरफ्तार किए गए ओम सिंह को अपना साला बताए जाने पर अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि कि वह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं, मेरी पत्नी का उपनाम पांडेय है. आप विधायक ने सभी आरोप खारिज किए हैं. 


एसीबी ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार


एसीबी ने नगर निकाय चुनाव में आप के एक कार्यकर्ता की पत्नी को टिकट दिलाने के लिए कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक ओम सिंह नाम का शख्स भी जिसे अखिलेश पति त्रिपाठी का साला बताया जा रहा है. रिश्वत का ये कथित मामला सोमवार को उस समय सामने आया था जब गोपाल खारी नाम का एक व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर एसीबी के पास पहुंचा था. 


ये दावा किया गया


खारी ने दावा किया था कि वह साल 2014 से आप का एक सक्रिय कार्यकर्ता है. एसीबी ने बताया था कि खारी ने पिछले बुधवार को मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी पत्नी को कमला नगर के वार्ड नंबर 69 से पार्षद चुनाव के लिए आप का टिकट दिलाने का अनुरोध किया था. एसीबी के मुताबिक, त्रिपाठी ने टिकट के बदले कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद खारी ने उन्हें 35 लाख रुपये का भुगतान किया था.


हालांकि आप की ओर से रविवार को जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में खारी को अपनी पत्नी का नाम नहीं दिखा. शिकायतकर्ता ने रिश्वत की राशि के भुगतान और वापसी के दौरान हुई कथित बातचीत की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की है. एसीबी (ACB) ने कहा कि पूरे मामले का पता लगाने और सबूत इकट्ठा करने के लिए जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


दिल्ली में ACB की बड़ी कार्रवाई, MCD चुनाव में टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के PA और रिश्तेदार गिरफ्तार