नई दिल्ली: ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को मंगलवार निर्विरोध दिल्ली वक्फ बोर्ड का सदस्य चुन लिया गया. वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि खान विधायक कोटे का एक सदस्य चुने जाने के लिए हुए चुनाव में एकमात्र उम्मीदवार थे. उन्हें निर्वाचन अधिकारी और उत्तरी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट शिंदे दीपक अर्जुन द्वारा चुनाव प्रमाण पत्र सौंपा गया.


सदस्य के तौर पर खान के चुनाव के बाद अब उनके लगातार तीसरी बार बोर्ड का अध्यक्ष बनने की संभावना है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के सदस्य अपने बीच से किसी एक सदस्य को बोर्ड का अध्यक्ष चुनते हैं. बोर्ड में सात सदस्य होते हैं.


खान इससे पहले 2016 में छह महीने के लिये बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए थे. उसी साल मई में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह सितंबर 2018 से मार्च 2020 तक दूसरी बार इसके अध्यक्ष रहे. दिल्ली वक्फ बोर्ड राजधानी में मस्जिदों, कब्रिस्तानों, स्कूलों, रिहायशी इमारतों और दुकानों समेत 2,000 से अधिक संपत्तियों का संरक्षक है.


अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड के चार निर्वाचित सदस्य होते हैं, जिनमें एक विधायक, एक मौजूदा या पूर्व सांसद, मुतवल्ली (प्रबंधक या संरक्षक) और बार काउंसिल का एक सदस्य होता है. शेष तीन सदस्यों में दिल्ली सरकार का एक अधिकारी (यह सीट अभी रिक्त है), एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक मुस्लिम विद्वान होता है.


COVID 19: दिल्ली में आए कोरोना के 3609 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1,97,135 हुई