Atishi Marlena: दिल्ली में कूड़े पर सियासत जारी, AAP विधायक आतिशी बोलीं- 'MCD नया लैंडफिल बना रहा है'
आम आदमी पार्टी के कालकाजी से विधायक आतिशी ने गोविंदपुरी में पोस्टर के साथ MCD के खिलाफ प्रदर्शन किया. आतिशी ने कहा कि "कालकाजी क्षेत्र में कूड़े का पहाड़ है और (MCD) जगह-जगह लैंडफिल बना रहा है".
Politics On Garbage: दिल्ली में कूड़े को लेकर राजनीति अब भी कायम है. बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाजीपुर में स्थित कूड़े के पहाड़ पर पहुंचे थे. वहीं इसी क्रम में आज यानी शुक्रवार (28 अक्टूबर) को कालकाजी की विधायक आतिशी भी जुड़ गई हैं.
उन्होंने अपने इलाके में मौजूद कूड़े के पहाड़ का विरोध किया. आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में आप कार्यकर्ता ने "बीजेपी को भगाएंगे, दिल्ली को साफ सुथरा बनाएंगे" पोस्टर के साथ MCD का पुरजोर विरोध किया
MCD पर लगाया आरोप
आप विधायक आतिशी का आरोप है कि एमसीडी (MCD) के तरफ से गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास सोसाइटी के मेन गेट पर बीते दो महीनों से कूड़ा डाला जा रहा है. MCD ने इसे नया लैंडफिल बना दिया गया है. हालांकि बीती रात लाइव पर कूड़े के पहाड़ को दिखाए जाने के बाद अब गोविंदपुर में एमसीडी (MCD) ने सफाई की है और सफाई के बाद भी बड़ी मात्रा में कूड़ा मौजूद है.
गोविंदपुर मे कूड़ों का ढेर
गोविंदपुरी के कालकाजी में रहने वालों ने बताया कि पूरे कालकाजी में कूड़ा ही कूड़ा हो गया है. मॉर्निंग वॉक करने वाले पार्क में भी कूड़ों का ढेर लगा रहता है, जहां पर खड़े होना भी मुश्किल है. स्थानीय लोगों को कूड़े के पहाड़ से परेशानी होती है, रोज के आने-जाने वाले रूट का भी बुरा हाल है.
MCD जगह-जगह लैंडफिल बना रहा
कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक ,आतिशी ने कहा कि "कालकाजी क्षेत्र में जो कूड़े का पहाड़ है वो ओखला है, लेकिन कूड़े के पहाड़ की हाइट इतनी ज्यादा हो गई है कि अब उसपर और कूड़ा नही डाला जा सकता.पिछले दो महीने से दक्षिणी दिल्ली में इसी तरह एमसीडी (MCD) जगह-जगह लैंडफिल बना रहा है".
बीजेपी ने लगाया आरोप
बीजेपी के तरफ से बीते दिन यमुना नदी में केमिकल जहर डाले जाने का आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाया था. इस पर जब आतिशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "सेंट्रल पॉल्यूशन मॉनिटरिंग बोर्ड के तरफ से सुझाई गई दवाइयों को ही यमुना जी में डाला था और बीजेपी के नेताओं को पढ़ने-लिखने की सलाह दी. विधायक ने कहा कि "जनता ने हमे 2020 में यमुना साफ करने के लिए 5 साल दिए हैं. 2025 पर हम यमुना की सफाई पर बात करेंगे".
AAP की सरकार ने काम किया
APP की विधायक ने कहा कि "यमुना में अब तक बहुत काम हुआ है, AAP की सरकार के आने से पहले दिल्ली में 25 परसेंट भी सीवर लाइन नहीं होती थी. दिल्ली में आज 75 परसेंट से भी ज्यादा सीवर लाइन है". एबीपी न्यूज के कूड़े के समाधान और एक्शन प्लान को लेकर सवाल का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा कि "बीजेपी ने कह दिया है- हमसे ना हो पाएगा. जो काम आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी थी, वो हमने किए हैं. कूड़ा उठाना 100 फीसदी एमसीडी (MCD) की जिम्मेदारी है और 15 साल से एमसीडी ने कूड़े के लिए कुछ नहीं किया है."
MCD चुनाव
एमसीडी (MCD) में जल्द चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा दिल्ली में हर मुद्दे को भुनाने की कोशिश दोनों पार्टियां कर रही हैं. दिल्ली नगर निगम में अब तक बीते 15 सालों से बीजेपी की सरकार है लेकिन इस बार उनका कड़ा मुकाबला दिल्ली सरकार को चला रही आम आदमी पार्टी से है.
ये भी पढ़ें: Ghazipur पहुंचे Arvind Kejriwal, बोले - 15 साल में BJP ने खड़े किए कूड़े के पहाड़