नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार को 45 साल से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए आज कोवीशील्ड वैक्सीन की 1,73,760 डोज मिली हैं. अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर के लिए कोवैक्सीन का 3 दिन और कोवीशील्ड का 6 दिन का स्टॉक बचा है.


दिल्ली में 18 से 44 साल तक के युवाओं के लिए कोवैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी हैं और कोवीशील्ड का 8 दिन का स्टॉक मौजूद है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 14 मई को ईद का त्यौहार होने की वजह वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. अभी तक दिल्ली में 43,72,747 डोज लग चुकी है, इनमें से 10.08 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं. केंद्र सरकार से आग्रह है कि 18 से 44 साल की श्रेणी के लिए जल्द से जल्द पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराएं और दिल्ली में वैक्सीन की आपूर्ति से जुड़ी दिक्कत को दूर करें.


आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने शनिवार को वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी किया. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कल 14 मई को ईद का त्यौहार था, जिसकी वजह से वैक्सीनेशन सेंटर बंद थे. इसलिए कल दिल्ली में वैक्सीनेशन नहीं हुआ. ऐसे में अभी तक दिल्ली में 43,72,747 वैक्सीनेशन हुआ है. जिसमें से 10,08,620 लोग ऐसे हैं जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में आज कोवीशील्ड की वैक्सीन का एक स्टॉक मिला है. दिल्ली सरकार को 15 मई को 1,73,760 डोज कोवीशील्ड वैक्सीन की मिली हैं. ऐसे में 45 साल से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए दिल्ली को कोवीशील्ड की 31,02,450 डोज मिल चुकी हैं. जबकि कोवैक्सीन की 13,91,800 डोज मिली हैं.


45 साल से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए कुल 44,94,250 वैक्सीन की डोज मिली चुकी हैं. अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर के लिए कोवैक्सीन का 3 दिन का स्टॉक है और कोवीशील्ड का 6 दिन का स्टॉक उपलब्ध हैं. उम्मीद है कि दिल्ली को कोवैक्सीन की अगली खेंप जल्द मिल जाएगी.


उन्होंने कहा कि जहां तक 18 से 44 साल तक की उम्र वैक्सीनेशन आपूर्ति का मामला है अभी तक हमें 8,17,690 वैक्सीन मिली हैं. जिसमें से कोवैक्सीन की 1.50 लाख डोज मिली हैं, जबकि कोवीशील्ड की 6,67,690 मिली हैं. दिल्ली में कोवैक्सीन की डोज लगभग खत्म हो चुकी हैं. कोवैक्सीन के कुछ केंद्रों पर नाममात्र की संख्या में डोज उपलब्ध हैं. 18 से 44 साल की श्रेणी के लिए कोवैक्सीन नहीं होने के कारण सारे कोवैक्सीन के केंद्र बंद हो चुके हैं. वहीं कोवीशील्ड की अब हमारे पास 8 दिन की डोज मौजूद हैं.


विधायक आतिशी ने कहा कि दोनों श्रेणी में औसतन रोजाना करीब डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं. हमारे पास 18 से 44 साल की श्रेणी के लिए 8 दिन का स्टॉक अवेलेबल है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन आपूर्ति की दिक्कत को दूर करके दिल्ली वालों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराएगी.


उन्होंने कहा कि सौभाग्य से कोरोना के मामले अभी कम हो रहे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि फिर से कोरना के मामले बढ़ नहीं सकते हैं या दिल्ली में एक और लहर नहीं आ सकती है. इसलिए हमारा केंद्र सरकार से आग्रह है कि दिल्ली के लोगों के लिए की जल्द से जल्द पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराएं, विशेषकर 18 से 44 साल की श्रेणी के लिए. क्योंकि दिल्ली ने सबसे ज्यादा महामारी का कहर झेला है.


वेतन भुगतान के लिए दिल्ली सरकार ने नगर निगमों को जारी किए 1051 करोड़ रुपये