Delhi Services Bill News: अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग से जुड़े दिल्ली सेवा बिल को लोकसभा में हरी झंडी मिल चुकी है. राज्यसभा में भी सोमवार (7 अगस्त) को बिल पेश कर दिया गया और अब चर्चा के बाद उस पर वोटिंग होनी है. अगर राज्यसभा में भी बिल पास हो जाता है तो पावर उपराज्यपाल के पास आ जाएगी. आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक का इस पर कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का बिल लेकर आना लोकतंत्र के खिलाफ है.


दुर्गेश पाठक से सवाल किया गया कि दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद उपराज्यपाल सुप्रीम होंगे तो आप सरकार का आगे का क्या. इस पर दुर्गेश पाठक ने कहा, 'बीजेपी जो 90 के दशक से मांग कर रही थी की दिल्ली को पूर्णराज्य का दर्जा मिलना चाहिए. वह पार्टी आज सुपारी जितनी पार्टी से डरकर ये बिल लेकर आ रही है. जो पूरी तरह लोकतंत्र के खिलाफ है. जब सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुना दिया की जिन्हें चुना गया है, वही निर्णय लेंगे उनके अधिकार होंगे. उसके बावजूद भी केंद्र सरकार ये बिल लेकर आई है ये दुर्भाग्यपूर्ण है.'


दुर्गेश पाठक ने कहा, बीजेपी आप की लोकप्रियता से घबरा गई
उनसे आगे पूछा गया कि आप को सुप्रीम कोर्ट से कितनी उम्मीद है. आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा संसद में कुछ भी पास कर सकते हैं लेकिन वो संविधान के मूल के खिलाफ नहीं होना चाहिए, जबकि ये बिल संविधान के मूल के खिलाफ है इसलिए सुप्रीम कोर्ट में ये बिल नहीं टिकेगा. विधायक ने आगे कहा, 'जिस तरह का जनसमर्थन पार्टी को मिल रहा है. 10 साल में नेशनल पार्टी बनने का मौका मिला. दो राज्यों में सरकार बनाने का मौका मिला. उसकी वजह से बीजेपी घबरा गई है. पार्टी आगे बढ़ने का काम करती रहेगी.'


राहुल गांधी को दी बधाई
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली पर दुर्गेश पाठक ने कहा, 'केंद्रीय मंत्री और नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने संसद में कहा कि ज्यादा मत बोलो नहीं तो ED-CBI भेज दूंगी. आप समझ सकते हैं कि बीजेपी की किस तरह की मानसिकता है.  जहां उनकी सरकार नहीं होती वहां जबरन जोड़-तोड कर सरकार बनाई जाती है. अगर नहीं होता तो ED और CBI के जरिए दबाव बनाने की कोशिश की जाती? राहुल गांधी के साथ जो हुआ वो गलत था. उनको बधाई.'


यह भी पढ़ें:
Monsoon Session: ‘चीन से फंड लेकर पीएम मोदी के खिलाफ माहौल बनाया’, संसद में निशिकांत दुबे ने NEWS CLICK और कांग्रेस पर लगाए आरोप