कोरोना के चलते बिगड़े हालात के बीच ऑक्सीजन संकट अभी भी कई राज्यों में बनी हुई है. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी के 41 अस्पतालों ने दिल्ली सरकार को 3 मई को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए एसओएस (जीवन रक्षा संदेश) भेजा, जहां करीब 7000 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. यह जानकारी मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने दी.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले हफ्ते प्रतिदिन औसतन 393 मीट्रिक टन (एमटी) ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई जबकि जरूरत 976 मीट्रिक टन की थी. चड्ढा ने कहा, ‘‘41 अस्पतलों ने सोमवार को दिल्ली सरकार को एसओएस संदेश भेजा जहां 7142 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.’’
उन्होंने कहा कि ‘टीम केजरीवाल’ ने सभी एसओएस कॉल का तत्परता से जवाब दिया और इन अस्पतालों को 21.3 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की. आप सरकार ने दुख जताया कि ‘‘दिल्ली को पिछले हफ्ते प्रतिदिन औसतन 393 एमटी ऑक्सीजन प्राप्त हुई जबकि जरूरत 976 एमटी की थी.’’
उन्होंने कहा कि 393 एमटी कुल मांग का केवल 40 फीसदी है. चड्ढा ने कहा कि महानगर को सोमवार को 433 एमटी ऑक्सीजन मिली, जो कुल जरूरत का 44 फीसदी है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण महानगर के कई अस्पताल चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली HC का केंद्र को नोटिस, ऑक्सीजन की कमी पर कहा- आप शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर छिपा सकते हैं लेकिन हम नहीं