Delhi Haj Committee: बीजेपी नेता के दिल्ली हज समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर बिफरी AAP, एलजी पर साधा निशाना
Delhi Haj Committee Chairperson: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली हज समिति के अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है.
Delhi Haj Committee Election: बीजेपी नेता कौसर जहां (Kausar Jahan) को गुरुवार (16 फरवरी) को दिल्ली हज समिति का अध्यक्ष चुना गया है. इसे दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. कौसर इस पद के लिए चुनी जाने वाली दूसरी महिला हैं. बीजेपी नेता की जीत को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) पर निशाना साधा है.
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हज कमेटी में बीजेपी की कार्यकर्ता चेयरपर्सन बन गई हैं. ऐसे बताया जा रहा है कि बीजेपी बड़ा चुनाव जीत गई. इससे पहले लोगों ने सुना भी नहीं था कि हज कमेटी में चुनाव होता है. इस बार एलजी ने चुनाव में बेईमानी की. जो नाम सदियों से चुनी हुई सरकार भेजा करती है उनको चोरी छिपे बदलकर नाम भेज दिए.
आम आदमी पार्टी का एलजी पर निशाना
उन्होंने कहा कि अब नाम बदल दिए तो आपके भेजे हुए नाम ही चुने जाएंगे. बीजेपी का मुस्लिम विधायक था ही नहीं. हो सकता है कि अगली बार बीजेपी विधायकों का ही धर्म परिवर्तन कर दे. बेईमान एलजी ने मेंबर बदले और फिर डरा धमका कर बंदूक की नोक पर चुनाव हुआ. जहां दो सरकारों के बीच लिहाज का रिश्ता है. एलजी साहब इन सभी लिहाजों और इंस्टीट्यूशन को खत्म कर रहे हैं. पूरी दिल्ली को शर्मसार किया है.
कांग्रेस और बीजेपी ने की मिलीभगत
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नाजिया दानिश आज इसीलिए नहीं आई क्योंकि अगर वो आ जाती तो चुनाव टाई हो जाता, लेकिन बीजेपी नेता कांग्रेस और बीजेपी की मिलीभगत से आज हज कमेटी की चेयरपर्सन बनी हैं. सभी मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने यमुना साफ करने के लिए वादा किया है. एलजी साहब जो मदद कर सकते हैं वो अच्छी बात है. दिल्ली में और भी समस्याएं हैं, उनमें भी एलजी की मदद करना चाहिए. एलजी साहब अपने मुख्यमंत्री के कामों में हाथ बंटा रहे हैं, ये अच्छी बात है. एलजी साहब को लॉ एंड ऑर्डर पर भी मदद करना चहिए. आजकल दिल्ली में बहुत मर्डर और रेप हो रहे हैं तो एलजी साहब को इसपर भी ध्यान देना चहिए.
कौसर जहां बनीं दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष
बीजेपी नेता कौसर जहां को दिल्ली सचिवालय में हुए चुनाव में समिति के सदस्यों की ओर से डाले गए पांच में से तीन वोट मिले. समिति में छह सदस्य हैं. इनमें आप और बीजेपी के दो-दो, मुस्लिम धर्मशास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद साद और कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश शामिल हैं. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी समिति के सदस्यों में शामिल हैं. कौसर जहां को मिले वोटों में गंभीर और साद के अलावा उनका खुद का वोट शामिल है. दानिश ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. आप के विधायक अब्दुल रहमान और हाजी यूनुस भी समिति के सदस्य हैं.
जीत पर क्या बोलीं कौसर जहां
दिल्ली हज कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कौसर जहां (Kausar Jahan) ने कहा कि माननीय एलजी की ओर से अध्यक्ष पद और समिति के गठन के लिए नियुक्ति प्रक्रिया का निर्माण किया गया है. सभी नियमों को ध्यान में रखकर चुनाव कराया गया. फैसला हो चुका है. पीएम मोदी (PM Modi) की सरकार ने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है. तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. हज पर जाने वालों की परेशानी कम करने पर काम करना हम सबकी जिम्मेदारी है. तदनुसार मुद्दों से निपटा जाएगा.
ये भी पढ़ें-