AAP MLA Death Threat: पंजाब में जालंधर पश्चिम (Jalandhar West) से आम आदमी पार्टी के विधायक (AAP MLA) शीतल अंगुलराल (Sheetal Angural) को जान से मारने की धमकी मिली है. शीतल अंगुराल ने बताया कि व्हॉट्सऐप (WhatsApp) से कॉल करके उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले कहा है कि उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा.


आप विधायक शीतल अंगुराल ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है. शीतल अंगुराल के मुताबिक, धमकी देने वाले कभी खुद को खालिस्तानी बताते हैं तो कभी लॉस बिश्नोई गैंग का बताते हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने जानकारी दी है कि डीसीपी जसकिरणजीत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं. आप विधायक ने आरोप लगाया है कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने उन्हें धमकी दिलवाई है.


शख्स को धक्का मारने के मामले में सुर्खियों में आए थे शीतल अंगुराल


इससे पहले शीतल अंगुराल उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब गुरमीत सिंह नाम के एक शख्स ने उन पर कार्यलय से धक्का देकर बाहर निकालने का आरोप लगाया था. अप्रैल में गुरमीत सिंह पत्नी के साथ हुए विवाद का मामला लेकर शीतल अंगुराल के दफ्तर में परिवार के संग पहुंचा था. सालभर पहले उसका पत्नी से तलाक हो गया था. उसने आरोप लगाया था कि उसके ससुरालवालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. इसी मामले को सुलझाने के लिए वह शीतल अंगुराल के पास शिकायत लेकर पहुंचा था.


यह भी पढ़ें


बीजेपी विधायक की शिकायत पर सावरकर की तस्वीर हटाने वाला गिरफ्तार, तुमकुरु में पोस्टर फाड़ने का आरोप


West Bengal: 10 दिन में 4 विचाराधीन कैदियों की मौत, रिश्तेदारों ने लगाया जेल में यातना देने का आरोप