AAP Vs BJP: DDA की जमीन पर कब्रिस्तान बनाने के बीजेपी के आरोपों पर क्या कुछ बोले आप विधायक सोमनाथ भारती?
Hauz Khas Kabristan Case: आप विधायक सोमनाथ भारती ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा है कि बीजेपी ने शमशान की जमीन पर होटल बना लिया है.
Somnath bharti Case: मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने उन आरोपों पर सफाई दी, जिसमें बीजेपी ने कहा था कि उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के रिजर्व फॉरेस्ट की जमीन पर कब्रिस्तान बनवा लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जमीन पर कब्जा किया हुआ है.
बीजेपी नेता शैलेंद्र सिंह मोंटी ने कहा था कि डीडीए की रिजर्व फॉरेस्ट जमीन पर अचानक कुछ लोगों ने बीती 10 तारीख को एमएलए सोमनाथ भारती के कहने पर शव दफना दिया. उन्होंने इस दौरान वक्फ बोर्ड की एक चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि इसमें साफ लिखा कि हौज खास विलेज के कब्रिस्तान पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाए. साथ ही शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सोमनाथ भारती ने पुराने कब्रिस्तान का अतिक्रमण न हटाकर दूसरी जगह नया कब्रिस्तान बना लिया.
सोमनाथ भारती ने क्या कहा?
आप विधायक सोमनाथ भारती ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी नेता शैलेंद्र सिंह मोंटी ने श्मशान की जमीन पर होटल बनाया, जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि शैलेंद्र सिंह के अतिक्रमण के खिलाफ 2015 में डीडीए के डिमोलिशन आर्डर का बीजेपी पालन क्यों नहीं कर रही? बीजेपी के हिन्दू हितैषी होने के दावे का नकाब उतर चुका है. हमारी उपराज्यपाल से मांग है कि शैलेंद्र सिंह के 2007 के बाद जमीन लेने की ईडी और सीबीआई को जांच करनी चाहिए. हमारी मांग है कि जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर हौज खास विलेज के लोगों के लिए श्मशान घाट तुरंत बनाया जाए. विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि बीजेपी गलत मुद्दा उठा रही है. मैं लंबे समय से कोशिश कर रहा था कि गांव के लिए श्मशान घाट बने.
'बीजेपी ने धमकाया'
एमएलए सोमनाथ भारती ने कहा कि शैलेंद्र सिंह मोंटी और उनके साथी इकबाल चौहान, विजेंदर सिंह ने जब एसडीएम निधि सरोहे डिमार्केशन करने पहुंची तो उनको धमकाया. जिसका वीडियो मैंने प्रेस कांफ्रेंस करके सितंबर 2021 को सबके सामने रखा था उन्होंने कहा कि मेरे राजनीति में आने से पहले हौज खास गांव के लोगों ने पंचायत घर और स्कूल की जमीनों पर कब्जा करने की शिकायत उपराज्यपाल को 20 सितंबर 2012 को दी थी.
शैलेंद्र सिंह के खिलाफ पंचायत घर का सरिया चुराने को लेकर केस चल रहा है. स्थानीय निवासी दयानद गोचवल ने इस मुकदमे में गवाही भी दी थी. लियाकत अली ने भी इस चोरी को लेकर कोर्ट में बयान दिया था. डीडीए ने 30 दिसंबर 2014 को आरटीआई का जवाब दिया था कि खसरा नंबर 277 उनकी संपत्ति है, जो कि 1967 में अधिकृत की गई थी. इस पर शैलेंद्र सिंह की पत्नी रेनू सिंह मोंटी ने कब्जा कर रखा है.
यह भी पढ़ें-