AAP विधायक की गाड़ी रोककर हमले की कोशिश, कार में सवार थे तीनों बच्चे- मामला हुआ दर्ज
Haji Yunus Car Attack: दिल्ली के मुस्तफाबाद से AAP विधायक हाजी यूनुस ने दावा करते हुए कहा कि उनके बेटे की गाड़ी पर हमला हुआ है.
Haji Yunus Car Attack: दिल्ली (Delhi) के मुस्तफाबाद से AAP विधायक हाजी यूनुस (Haji Yunus) ने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके बेटे की गाड़ी (Car) पर हमला किया गया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गाड़ी में उनकी दो बेटी और बेटा बैठे हुए थे. हाजी यूनुस ने अपने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी गाड़ी पर हमला किया गया जिसमें मेरा बेटा और बेटियां थी, 5 युवा शराब में धूत सफ़ेद Scorpio गाड़ी पर सवार थे उनके द्वारा मेरी गाड़ी को रोका गया व परिवार वालों के साथ बदतमीजी की गई."
पुलिस ने मामला किया दर्ज
हाजी यूनुस ने बताया कि, एक स्कॉर्पियो (Scorpio) कार ने उनके बच्चों की गाड़ी को रोका और उस पर हमला किया. हमले के दौरान गाड़ी में हाजी यूनुस के एक बेटा और दो बेटी बैठे हुए थे. हालांकि इस मामले में उन्होंने दिल्ली पुलिस से कोई शिकायत नहीं की लेकिन पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आईपीसी की धारा 341/506/34 के तहत मामला दर्ज किया.
स्कार्पियो कार नोएडा नंबर पर रजिस्टर्ड है- पुलिस
दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये वीडियो 24 तारीख की रात शास्त्री पार्क इलाके की है. हाजी यूनुस की गाड़ी में उनका बेटा मोहम्मद उनस था जिसकी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे कुछ लड़कों से बहसबाजी हुई थी. हालांकि किसी हमले का साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि सफेद रंग की स्कार्पियो कार नोएडा नंबर पर रजिस्टर्ड है. इन युवकों की जल्दी पहचान कर इनसे पूछताछ की जाएगी.
विधायक की गाड़ी में बैठे उनके बेटे ने झगड़े के दौरान यह वीडियो बनाया. वीडियो में दिख रहा है कि मोहम्मद अनस के साथ उसकी दो छोटी बहन ने भी गाड़ी में मौजूद है वो लगातार पुलिस को कॉल करने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली में नहीं होगा Munawar Faruqui का शो, VHP की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम