Delhi MCD Elections: दिल्ली में आज (4 दिसंबर) एमसीडी चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी 250 वार्ड पर मतदान हो रहा है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. एमसीडी चुनाव के लिए कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं और इनकी किस्मत का फैसला 7 दिसंबर को होगा. इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बड़ा दावा किया है.
'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि इस बार आम आदमी पार्टी एमसीडी की 250 सीटों में से 220 से 230 तक जीतने जा रही है. 'आप' विधायक ने कहा कि हमारा यह आंकलन है. उन्होंने कहा कि 7 तारीख को हम दोबारा मिलेंगे. सौरभ भारद्वाज ने एबीपी न्यूज से कहा कि आप लोगों से जाकर पूछ लीजिए. बीजेपी के लोगों के सामने वो भले कुछ ना बोलें, लेकिन कोने में ले जाकर पूछेंगे तो बोलेंगे. गरीब तबका आदमी, शरीफ आदमी और ईमानदार आदमी चाहता है कि शरीफों को लाया जाए, इन गुंडों को अब बाहर किया जाए.
बीजेपी पर बरसे आप विधायक भारद्वाज
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि 15 साल एमसीडी में बीजेपी ने कुछ नहीं किया. अब जनता गुंडागर्दी, बदतमीजी, दादागिरी करने वाले लोगों से दूर होना चाहती है. आप हमारे यहां ही देखिए, बीजेपी के लिए वो लोग वोट मांग रहे हैं. उन लोगों पर लड़कियों के साथ बदतमीजी करने के मुकदमें हैं, गुंडागर्दी करने के मुकदमें हैं, बैंक फ्रॉड के मुकदमें हैं. ऐसे लोग बीजेपी के लिए पटका पहनकर वोट मांग रहे हैं. जनता को गुंडागर्दी से डराने का काम कर रहे हैं. जनता अब शरीफ लोगों को, ईमानदार लोगों को वोट देना चाहती है. जनता ये लड़ाई-झगड़ा बिल्कुल नहीं चाहती है.
'बीजेपी वाले बाउंसर लेकर चलते हैं'
जनता को चाहिए अच्छे शरीफ लोग आएं. उनके साथ बाउंसर घूमते हैं, उनसे आप अपनी बात नहीं कर सकते हैं. बाउंसर धक्का मारेंगे आप रोड पर जाकर गिरेंगे. लोग इस बार साफ-सफाई के लिए वोट डालेंगे. सीटिंग बीजेपी काउंसर कह रहे हैं कि साफ-सफाई सबसे बड़ा मुद्दा है. इस बार कराएंगे. जब वो लोग 15 साल में नहीं करा पाएं, 5 साल पार्षद रह कर नहीं करा पाए, तो अब क्या करा पाएंगे.
सत्येंद्र जैन के मामले में क्या बोले?
सत्येंद्र जैन के वीडियो वायरल होने पर आप विधायक ने कहा कि यदि जनता ने उन वीडियोज पर थोड़ी भी तवज्जो दी होती, तो आज इतनी बड़ी मात्रा में हमें वोट ना पड़ रहे हों. उन्होंने कहा कि जनता को चिढ़ होती है कि जिस सत्येंद्र जैन ने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए, उनको 6 महीने से जेल में डाल रखा है. जब कोर्ट उनको बेल देना चाह रही थी, तो कोर्ट ही चेंज करा दी. ये सारी चीजें जनता को दिख रही हैं.
'बलात्कारियों के तिरंगा यात्रा निकालते हैं'
रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बनाने वाले आरोप पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसने कठुआ के अंदर बलात्कारियों के लिए तिरंगा यात्रा निकाली. जिसने अपने सिटिंग एमएलए, बलात्कार के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के लिए तिरंगा यात्रा निकाली. ये वो लोग हैं जो बलात्कारियों के लिए तिरंगा यात्रा निकालते हैं. ये क्या हमें रॉयल्टी सिखाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के बारे में सब लोग जानते हैं.