Gujarat Assembly Elections 2022: इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर्स का वोट काफी अहम माना जा रहा है. सभी राजनीतिक दल यहां जीत का परचम लहराने की कोशिश में हैं. ऐसे में अब एक सर्वे में जो नतीजे सामने आए हैं उससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगने के आसार हैं. इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक यहां आप के मैदान में उतरने के कारण कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लग चुकी है.


राज्य में मुस्लिम वोटर्स (Muslim Voters) अलग अहमियत रखते हैं. यही कारण है कि कांग्रेस, आप, AIMIM आदि राजनीतिक पार्टियां सभी ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम वोट हासिल करना चाहते हैं, लेकिन यहां की जनता के मन में क्या है यह Times Now के चुनावी सर्वे से पता चला है. नतीजों के मुताबिक मुस्लिस विकास के नाम पर 29 प्रतिशत मतदान कर सकते हैं. कांग्रेस और आप दोनों को मिलाकर 13 प्रतिशत, अकेले आप के साथ 34 प्रतिशत और 24 प्रतिशत मुस्लिम उस पार्टी का साथ दे सकते हैं, जो बीजेपी को हराएगा. 


कांग्रेस को निराश करेंगे मुस्लिम वोटर 


सर्वे में ये सामने आया है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के पास अच्छा-खासा मुस्लिम वोट आता दिख रहा है. वहीं, इस बार मुस्लिम वोटर कांग्रेस को निराश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी के पास कांग्रेस और आप दोनों की ही अपेक्षा मुस्लिम वोटों का प्रतिशत काफी कम है. 


कांग्रेस को अपने वोट बैंक पर भरोसा 


हाल ही में कांग्रेस के एक नेता का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि केवल मुस्लिम ही पार्टी को बचा सकते हैं. अब इस सर्वे से यह तो साफ है कि मुस्लिम मतदाता भी इस बार कांग्रेस का साथ नहीं दे रहे हैं. दरअसल, गुजरात में एक सभा को संबोधित करते हुए सिधपुर के उम्मीदवार चंदनजी ठाकोर को यह कहते हुए सुना गया था कि जनता ने (बीजेपी को) कुछ नया करने के लिए वोट दिया, लेकिन उन्होंने पूरे देश को गहराई तक धकेल दिया. मुस्लिम समुदाय ही अब कांग्रेस को वोट देकर देश को बचा सकता है. 


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की वजह से ही यहां तक पहुंचे हिमंता बिस्वा, शर्म आनी चाहिए- सद्दाम हुसैन वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार