Sanjay Singh Arrested: AAP सांसद संजय सिंह को ED ने लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
Sanjay Singh Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी ने आप सांसद संजय सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
Sanjay Singh Arrested By ED: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने आज तड़के छापेमारी शुरू की थी. संजय सिंह (51) आप से राज्यसभा सदस्य हैं.
ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी. संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) प्रदर्शन कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी गुरुवार (5 अक्टूबर) को संजय सिंह को कोर्ट में पेश कर सकती है.
ईडी जब संजय सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर निकली तो उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.
VIDEO | AAP MP Sanjay Singh taken away from his official residence after being arrested by the ED in Delhi excise policy case. pic.twitter.com/Bpho7ctjcW
— Press Trust of India (@PTI_News) October 4, 2023
ईडी का क्या है आरोप?
ईडी ने अपने आरोप पत्र में दिल्ली स्थित व्यवसायी दिनेश अरोड़ा का उल्लेख किया है, जिन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था. दिनेश अरोड़ा ने सरकारी गवाह बनने की सहमति जताई है. आरोप है कि अरोड़ा ने संजय सिंह की मौजूदगी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनके आवास पर बैठक की. अरोड़ा ने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान उनकी संजय सिंह से मुलाकात हुई थी. संजय सिंह से मुलाकात के बाद वह दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भी संपर्क में आए. यह कार्यक्रम दिल्ली चुनाव से पहले धन जुटाने के लिए आयोजित किया गया था.
अरविंद केजरीवाल का निशाना
संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई को आप ने राजनीतिक बताया है. संजय सिंह की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी वालों का डर ना जाने उन्हें और कितना गिराएगा...चुनाव के पहले, INDIA से इनके हारने की बौखलाहट साफ़ दिख रही है.
उन्होंने कहा, ''मनीष जी और सत्येन्द्र जी के बाद रेड सरकार ने बुलंदी से जनता की आवाज उठाने वाले संजय भैया को भी गिरफ़्तार कर लिया. ED का एक दफ़्तर हमारे पार्टी कार्यालय में ही क्यों नहीं खोल लेते? लगता है कि AAP पर झूठे आरोप लगाकर ही इनका गुज़ारा होता है.''
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छापेमारी पर कहा था कि चुनाव नजदीक आने पर ईडी, सीबीआई, आय़कर विभाग और पुलिस-सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी. कल पत्रकारों के परिसरों पर छापे मारे थे और आज संजय सिंह के परिसर पर. ऐसे कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है.
AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले करीब 15 महीनों से बीजेपी एक तथाकथित शराब घोटाले की आड़ में हम पर आरोप लगा रही है. पिछले 15 महीनों में 1 हजार जगहों पर ईडी द्वारा छापेमारी कराई गई है. कई अफसर इसमें लगे हुए हैं. 15 महीने बीतने के बाद, लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जांच में आज तक किसी एजेंसी को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली. अगर कोई घोटाला होता तो न जाने कितनी संपत्ति बरामद होती. ये दिखाता है कि ये राजनीति से प्रेरित है.
ईडी की कार्रवाई को लेकर अन्य विपक्षी दलों ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ईडी बीजेपी का इलेक्शन डिपार्टमेंट बन चुका है. संजय सिंह निर्भिक व्यक्ति हैं और मोदी सरकार को मुद्दों पर कठघरे में खड़े करते हैं. अब उनसे दुर्व्यवहार किया जा रहा है. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
दिल्ली शराब नीति मामले में ही ईडी और सीबीआई उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर चुकी है. सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
ED ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को फिर किया तलब, TMC बोली- 'सारे हथकंडे अपनाने के बाद अब वे...'