vistara News:आप नेता संजय सिंह का दावा- विस्तारा की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिया संज्ञान
Sanjay Singh News: आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर दावा किया कि विस्तारा की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. इस दौरान उन्होंने अपनी यात्रा का टिकट भी शेयर किया.
![vistara News:आप नेता संजय सिंह का दावा- विस्तारा की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिया संज्ञान aap MP sanjay singh complains about vistara flight jyotiraditya scindia take action vistara News:आप नेता संजय सिंह का दावा- विस्तारा की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिया संज्ञान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/14124323/3-airlines-company-vistara-offers-all-inclusive-fares-from-rs-899-on-valentine-day.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Singh On Vistara Flight: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि बुधवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरते समय विस्तारा की एक उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. सोशल मीडिया के माध्यम से संजय सिंह की ओर से की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्रवाई का वादा किया है. उड़ान यूके785 दिल्ली से सुबह सात बजे रवाना हुई थी और बुधवार सुबह लगभग नौ बजे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंची.
आम आदमी पार्टी के सांसद ने ट्वीट किया, ''आज भुवनेश्वर में विस्तारा की उड़ान के उतरते समय लोगों की रूह कांप गई और यह उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची.'' संजय सिंह ने कहा, ''कृपया पायलट महोदय से कोई दूसरा कार्य लें अन्यथा कभी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है. विस्तारा प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सर, कृपया संज्ञान लें.''
आज भुवनेश्वर में @airvistara की landing से लोगों की रूह काँप गई flight दुर्घटना से बाल-बाल बची।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 27, 2021
कृपया पायलट महोदय से कोई दूसरा कार्य लें अन्यथा कभी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। @airvistara प्रबंधतंत्र और मा.मंत्री @JM_Scindia जी कृपया संज्ञान ग्रहण करें। pic.twitter.com/guXiho2gZg
इसके जवाब में सिंधिया ने ट्विटर पर कहा, ''संजय जी, हम इस मामले की जांच के बाद उचित कदम उठाएंगे. घटना को संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद.'' हालांकि, विस्तारा ने इस मामले पर अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है.
Sameer Wankhede की बहन ने नवाब मलिक के खिलाफ खोला मोर्चा, इस मामले में FIR दर्ज करने की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)