Sanjay Singh On OBC Reservation Bill: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के ओबीसी आरक्षण बिल की आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की नियत साफ है तो इस बिल को पास करे. आप सांसद ने कहा कि ये बिल देश के पिछड़े वर्ग के लोगों के हित में है.


दिल्ली के अंदर पार्टी ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शनिवार (27 जुलाई) को उन्होंने कहा, “अगर ये ओबीसी आरक्षण बिल आया है और भारतीय जनता पार्टी की नियत साफ है तो इस बिल को वो पास करें. ये बिल पिछड़े वर्ग के लोगों को हित में है. इस बिल का समर्थन एक नहीं एक हजार बार किया जाएगा.”


पीएम मोदी से कर दी ये अपील


आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर आपकी पार्टी और आपकी नियत साफ है तो इससे अच्छा और बढ़िया बिल कोई नहीं आ सकता. इस बिल को पास कीजिए. जनसंख्या के आधार पर ओबीसी का आरक्षण होना चाहिए. कराइए जनगणना. पता चले कि कितने ओबीसी समाज के लोग हैं. उसी आधार पर आप आरक्षण बिल पास कीजिए.”


संजय सिंह ने पूछा बीजेपी क्यों कर रही इसका विरोध?


इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “इस बिल का बीजेपी के लोग विरोध क्यों कर रहे हैं. अगर मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो डाल दीजिए लेकिन इस बिल को पास कर दीजिए. इस बिल का विरोध करके बीजेपी ने अपने काले चेहरे को पूरे देश के सामने बेनकाब किया है. पार्टी ने दिखाया है कि वो कितने शानदार और अच्छे बिल का विरोध करने के लिए आमादा हैं.”  


ये भी पढ़ें: Amit shah: 'हरियाणा में पिछड़े वर्गों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने दूंगा', बोले गृह मंत्री अमित शाह