Sanjay Singh On Manish Sisodia Arrest: शराब घोटाला मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 26 फरवरी के दिन गिरफ्तार किया था. डिप्टी सीएम ने अब अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया है जिस पर आज 3.30 बजे सुनवाई होगी. वहीं, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दावा कर कहा, उन्हें राहत मिलेगी. सिसोदिया पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं.  


संजय सिंह ने कहा, सीबीआई की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सिसोदिया पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं. जांच एजेंसी के पास सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं है. उन्होंने हर प्रकार से जांच पड़ताल कर ली लेकिन इनके हाथ कुछ नहीं लगा है. उन्होंने कहा, कल (27 फरवरी) को सीबीआई के पास कोई दलील नहीं थी. हमें पूरी उम्मीद है कि सिसोदिया को जल्द राहत मिलेगी.


सीएम केजरीवाल से बौखला गई है बीजेपी- संजय सिंह


संजय सिंह ने कंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा, ये अडानी के मामले पर क्यों कुछ नहीं बोलते. पीएम इस मामले पर क्यों चुप हैं? देश का सब कुछ अडानी को बेच दिया है. इस मामले में कोई जांच नहीं हो रही है. न ईडी इस अडानी मामले की जांच कर रही है न सीबीआई. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल से बौखला गई है जिस कारण इस तरह के पैतरें आजमाएं जा रहे हैं. 


सबको उठाकर जेल में डाल दो... - संजय सिंह


पंजाब में शराब नीति पर खड़े हो रहे सवालों पर संजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा, मोदी सरकार को इतना लंबा वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए. अगर सबको अंदर करना ही है तो एक ही बार में सबको उठाकर जेल में डाल दो. 


यह भी पढ़ें.


Manish Sisodia News: 'जिस दिन सामने आएगा ये घोटाला उस दिन आंख मिलाने लायक नहीं बचेंगे सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम' कपिल मिश्रा का दावा