Sanjay Singh On BJP: आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का पहला जनप्रतिनिधि सम्मेलन था, जिसमें देश भर से करीबन 1500 प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इस पर बीजेपी का विचलित होना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि संबित पात्रा ने बेवजह बेबुनियाद सवाल उठाए. 


संजय सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने भी सवाल उठाया कि 285 विधायकों को खरीदने का काम, सरकारों को गिराने का काम जो बीजेपी ने किया इसमें कितने करोड़ रुपये भ्रष्टाचार का पैसा बीजेपी ने लगाया वो कहां से आया है. अब BJP का नाम बदलकर भारतीय खोखा पार्टी हो गया है."


संजय सिंह ने कहा कि जो शिंदे के साथ किया वो सिसोदिया ने फेल कर दिया. सांसद ने कहा, "ऑपरेशन लोटस के खिलाफ किसी पार्टी ने आवाज़ उठायी तो वो है आप और जो एक आदमी इस से लड़ रहा है वो है अरविंद केजरीवाल."


'गुजरात की जनता इसका जवाब देगी'


अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का तुगलक कहने पर संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "दिल्ली चुनाव में केजरीवाल जी को बीजेपी के नेताओं ने आतंकवादी कहा. पंजाब के चुनाव में खालिस्तानी कहा, वहां जमानत जब्त हुई बीजेपी की. आज फिर तुगलक जैसी भाषा का इस्तेमाल किया तो गुजरात की जनता इसका जवाब देगी. हम तो किसी को फेंकू, तड़ीपार नहीं कहते हैं इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए."


केजरीवाल बोले- हमारे नेता कट्टर ईमानदार हैं


गौरतलब है कि आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने प्रथम राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी, आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन इन्हें ये नहीं पता कि हमारे नेता कट्टर ईमानदार हैं."


'बीजेपी ने शुरू किया ऑपरेशन लोटस फेज़-2'


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस फेज़-2 की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि कल से विधायकों के पास फोन आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि तुम्हारा भी अमानतुल्लाह खान जैसा हाल होगा. तुम्हारे पीछे भी सीबीआई और ईडी को लगा देंगे. केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ महीने सब लोग जेल जाने के लिए तैयार रहो. उन्होंने दावा किया कि ये लोग अब मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत और पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार, लेकिन फिर भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.


ये भी पढ़ें-


BJP Vs AAP: केजरीवाल के आरोपों पर BJP का तीखा जवाब- 'टैक्स चोरी करने वाले खुद को माखनचोर बता रहे हैं'


Amanatullah Raid Case: अमानतुल्ला खान के समर्थकों ने ACB अधिकारी के साथ की थी मारपीट, मामले में चार गिरफ्तार