'NDA के घटक दलों को मिला झुनझुना मंत्रालय', मोदी कैबिनेट पर AAP सांसद संजय सिंह का तंज
Modi 3.0 Cabinet Portfolio: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार गठन करते ही अपने साथियों को मंत्रालयों की जिम्मेवारी भी दे दी. मंत्रालय बंटवारे पर संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
Modi 3.0 Cabinet Portfolio: 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद एक बार फिर एनडीए के दम पर मोदी सरकार बन चुकी है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद पीएम मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीन बार इस पद की शपथ ली. सरकार बनने के बाद आज सोमवार (10 जून) को पीएम मोदी ने मंत्रालयों का बंटवारा भी कर दिया. जिसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी 3.0 कैबिनेट के बंटवारे पर तंज कसा. AAP नेता संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, ''न गृह, न रक्षा, न वित्त, न विदेश, न वाणिज्य. न सड़क, न रेल, न शिक्षा, न स्वास्थ्य. न कृषि, न जलशक्ति. न पेट्रोलियम, न दूरसंचार.'' संजय सिंह ने आगे कहा, ''NDA के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ झुनझुना मंत्रालय. बहुते बेइज़्ज़ती है.''
मोदी सरकार में एनडीए के घटक दलों को क्या मिला?
चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 240 सीटें मिलीं और पूर्ण बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है. चूंकि बीजेपी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी थी तो एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. एनडीए में टीडीपी, जेडीयू, शिवसेना (शिंदे), एलजेपी (रामविलास) ऐसी पार्टियां हैं जो बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं. इसमें एलजेपी के चिराग पासवान को मोदी सरकार में फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री मिली है.
टीडीपी के राम मोहन रेड्डी को उड्डयन मंत्रालय, चंद्र शेखर पैम्मासानी को ग्रामीण विकास और संचार मंत्रालय का राज्य मंत्री बनाया गया. जेडीयू की बात की जाए तो ललन सिंह को पंचायती राज मंत्रालय और रामनाथ ठाकुर को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय का राज्य मंत्री बनाया गया है.
अन्य साथियों को क्या मिला?
इसके अलावा, जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी को हैवी इंडस्ट्री और स्टील मिनिस्ट्री, आरएलडी के जयंत चौधरी को स्किल डेवलेपमेंट का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय का राज्य मंत्री, शिवसेना (शिंदे) के जाधव प्रताव राव गणपत राव को आयुष और स्वास्थ्य मंत्रालय का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. साथ ही एक सीट जीतने वाले जीतनराम मांझी को माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज का मंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: Modi 3.0 Cabinet Portfolio: पीएम मोदी ने अपने पास रखे हैं कौन-कौन से मंत्रालय, जानिए