AAP Press Conference: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, चूंकि देश का पीएम एक अनपढ़ आदमी है और ऐसा आदमी ऐसा मुर्खतापूर्ण फैसला लेगा.
संजय सिंह ने कहा, दिल्ली के लोकप्रिय CM जिनको दिल्ली की जनता ने 3 बार प्रचंड बहुमत देकर चुना पीएम उनसे डरते हैं, और उनका बस एक ही मकसद रह गया है और वो है कि केजरीवाल को कोई काम नहीं करने देना है.
अडाणी का जिक्र कर साधा निशाना
चाहे सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के खिलाफ अध्यादेश लाना पड़े. उन्होंने कहा, एक अनपढ़ आदमी देश का प्रधानमंत्री है तो वह इस तरह का फैसला लेगा ही. जनता 2000 का नोट बैंक में जमा करेगी पीएम उसे अडाणी को दे देंगे. संजय सिंह ने कहा, जब नोटबंदी हुई थी तब आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था, नोटबंदी इस देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है. संजय सिंह ने कहा, अडाणी ने देश के लोगों का पैसा खाया है.
भारत के संविधान के खिलाफ है यह अध्यादेश
आप नेता संजय सिंह ने कहा, दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र का लाया गया यह अध्यादेश भारत के संविधान के खिलाफ है. सडक से लेकर संसद तक इस अध्यादेश का विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा, देश की संसद में जब यह अध्यादेश लाया जाएगा तो मुझे उम्मीद है की पूरा विपक्ष इस अध्यादेश के खिलाफ होगा.अध्यादेश का मामला सुप्रीम कोर्ट जायेगा. संविधान के बाहर जाकर अध्यादेश नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा केंद्र सरकार एक काला कानून लेकर आई है. जहां पर एक चुनी हुई सरकार को मारा जा रहा है. इस देश में अपातकाल की स्थिती है. तानाशाही है. अरविंद केजरीवाल के कामकाज को रोका जा रहा है जोकि गलत बात है.