दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज की गई FIR पर आपत्ति जताई है. इसके साथ ही संसदीय विशेषाधिकार हनन के तहत उनके ऊपर FIR दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कारवाई करने की मांग की है. संजय सिंह ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को भेजे पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस अधिकारियों के नाम की एक लिस्ट भी भेजी है.
सांसद संजय सिंह ने 8 पुलिस अधीक्षकों के नाम अपने पत्र में लिखे हैं, जिनके खिलाफ उपराष्ट्रपति के पास शिकायत दर्ज कराई गई है. अपने संसदीय विशेषाधिकारों के हनन के मामले में उन्होंने पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पांडे, हेमराज मीणा (पुलिस अधीक्षक बस्ती), अभिषेक सिंह (पुलिस अधीक्षक बागपत), अभिषेक यादव (पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर), सत्येंद्र कुमार (पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी), बृजेश सिंह (पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर), सुनील गुप्ता (पुलिस अधीक्षक गोरखपुर), और मुनिराज (पुलिस अधीक्षक अलीगढ़) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पत्र में कहा गया है कि पुलिस अधिकारियों ने बेबुनियाद एफआईआर दर्ज करके एक सांसद को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने का प्रयास किया है. साथ ही सीधा विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है. इसके साथ ही मांग की गई है कि सभी पुलिस अधिकारियो को संसद के विशेषाधिकार समिति के समक्ष बुलाकर सख्त कार्रवाई की जाए.
गौरतलब है कि हाल ही में संजय सिंह ने योगी सरकार को सिर्फ जाति विशेष के लिए काम करने वाली सरकार कहा था. साथ ही आरोप लगाया था कि जाति के आधार पर आम लोगों के साथ थानों से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक भेदभाव किया जा रहा है.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं जैसे पुलिस के 8 जवान शहीद होने, पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या, संजीत यादव और बृजेश पाल अपहरण और हत्या, प्रयागराज में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या, लखीमपुर खीरी व जौनपुर में बच्चियों के साथ बलात्कार व हत्या, नोएडा का सुदीक्षा भाटी कांड पर योगी सरकार से जवाब मांगा था.
संजय सिंह का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहने पर उनके खिलाफ यूपी में 9 FIR दर्ज करा दी गई. उपराष्ट्रपति को लिखे पत्र में संजय सिंह ने लिखा है, "मुझ पर बेबुनियाद FIR दर्ज करना मुझ को व इस सदन को अपने सर्वप्रथम और सर्वोच्च कर्तव्यों का निर्वहन करने के दायित्व से रोकने का प्रयास है. साथ ही सीधा सीधा विशेषाधिकार उल्लंघन है.
आज मेरे विशेषाधिकारों का हनन किया गया है, कल सदन के अन्य सदयों के साथ भी ऐसा किया जा सकता है. इसलिए इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें.
चीन से तनाव के बीच लद्दाख से दारचा के बीच नई सड़क बिछा रहा है भारत, जानें क्यों है महत्वपूर्ण ?
सुशांत मौत मामला: CBI की 5 दिनों की जांच में सिद्धार्थ पिठानी है सबसे बड़ा संदिग्ध