'...लेकिन कोई आपसे दिल्ली नहीं छीन सकता', AAP कार्यकर्ताओं से बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal: तीन राज्यों में करारी हार के बाद AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और आगामी चुनावों में तैयार रहने का मैसेज दिया.
AAP National Convenor Arvind Kejriwal Speech: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (6 दिसंबर) को पार्टी मुख्यालय में डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. तीन राज्यों के चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद ये पहला मौका था जब केजरीवाल कार्यकर्ताओं के बीच थे.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने हाल ही में विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि पार्टी ने ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे थे. पार्टी ने जिन सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे उसमें से ज्यादातर अपनी जमानत तक नहीं बचा सके.चुनाव में न केवल खराब प्रदर्शन बल्कि संजय सिंह और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेताओं के जेल जाने से भी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी टूटा हुआ है.
ऐसे में डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित 'अंबेडकर महापरिनिर्वाण कार्यक्रम' में अरविंद केजरीवाल ने आज सीधे तौर पर कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए मैसेज दिया और उनका मनोबल भी बढ़ाया.
'गरीब परिवार से आते थे बाबा साहेब'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब को श्रद्धांजलि. बाबा साहेब बहुत गरीब परिवार से आते थे. उन्हें क्लास में नहीं घुसने दिया जाता था. पानी नहीं पीने दिया जाता था. इन सबके बावजूद वे कोलंबिया यूनिवर्सिटी तक पहुंच गए. आज अगर अमेरिका, फ्रांस, इटली में कहीं किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना हो तो गूगल से अप्लाई कर सकते हैं. उस समय उन्हें किसने बताया होगा.
'आजादी के बाद सियासी पार्टियों ने किया स्कूलों का बेड़ा गर्क'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंंने (भीमराव आंबेडकर) कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से PHD की. दूसरी PHD लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की. उन्होंने शिक्षा को बहुत महत्व दिया. हमारे देश का दुर्भाग्य है कि वे जल्दी हमें छोड़कर चले गए. अगर 10 साल और रह जाते तो सभी स्कूलों की ठीक कर देते. आजादी के आंदोलन ने बड़े-बड़े सूरमा पैदा किए लेकिन एक अकेला वो शख्स था जिसने शिक्षा को महत्व दिया. आजादी के 75 साल में सभी पार्टियों ने मिलकर शिक्षा और स्कूलों का बेड़ा गर्क कर दिया.
'AAP करती है सिर्फ फ्री शिक्षा देने की बात'
केजरीवाल ने आगे कहा कि आज सभी पार्टियों ने हमारी गारंटी की कॉपी की, लेकिन आज भी शिक्षा की गारंटी केवल हम देते हैं. दोनों पार्टियों की गारंटी देखें या संकल्प पत्र, दोनों में से कोई यह नहीं कहती कि फ्री शिक्षा देंगे. यह बात सिर्फ आम आदमी पार्टी करती है. केजरीवाल ने कहा कि जान बूझकर 75 साल में शिक्षा से लोगों को दूर रखा गया, अनपढ़ अशिक्षित रखा गया. अगर 5-7 साल में हमारी सरकार इतनी अच्छी शिक्षा दे सकती है तो ये पार्टियां क्यों नहीं दे सकती थीं.
'जेल में बंद नेता बीजेपी ज्वाइन कर लें तो आ जाएंगे बाहर'
उन्होंने ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी 70 में से 67 सीटें आई थीं तो सोचा था कि अब काम करेंगे, लेकिन हमें इतना रोका गया. अलग-अलग कानून और नियम से काम रोक रहे हैं. अफसर रिपोर्ट नहीं कर रहे है. हमें लगता है कि आम आदमी पार्टी का जन्म ही संघर्ष के लिए हुआ है. हमारे जो नेता जेल में हैं अगर आज बीजेपी ज्वाइन कर लें तो वे जेल से बाहर आ जाएंगे, लेकिन वह बाबा साहेब के चेले हैं, अपने वसूलों से समझौता नहीं होगा.
'हमें बहुत तंग किया'
जेल में बंद पार्टी नेताओं का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 67 सीट आने के बाद हमें बहुत तंग किया गया. जो लोग आम आदमी पार्टी में आएं वह सोच लें कि यह कांटो का ताज है. बाबा साहेब की तरह संघर्ष करना पड़ेगा. आज पार्टी के 3-4 नेता जेल में है और वो झुक जाएं और बीजेपी के साथ हाथ मिला लें तो अच्छी जिंदगी जिएंगे. लेकिन वे भगत सिंह के चेले हैं, झुकेंगे नहीं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरी चीज है सेवा. पिछले जन्म में कुछ अच्छे काम किए होंगे कि आम परिवारों से आए लोग विधायक मंत्री बन गए. ऊपर वाले ने हमें यह अवसर दिया, लेकिन अगर इस पर घमंड किया तो सब खत्म है. सत्ता का सेवा के लिए इस्तेमाल करना है.
'काम में अड़चन आएगी लेकिन सभी की सेवा करें'
आगामी चुनावों पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली आपसे कोई नही छीन सकता है. काम में अड़चन डालेंगे, लेकिन सभी की सेवा करनी है चाहे वो बीजेपी, कांग्रेस या AAP का हो. एक दिन ऐसा आएगा कि दिल्ली के ढाई करोड़ और देश के 140 करोड़ लोग आम आदमी पार्टी के होंगे. AAP का मतलब देश के लिए काम करना है.
यह भी पढ़ें: '2024 में टूटेगा 2019 का रिकॉर्ड...मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा', abp न्यूज़ से बोले अनुराग ठाकुर