Aam Adami Party PC: आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर दावा करते हुए कहा कि, हमारे नेताओं को खरीदने की कोशिश बीजेपी (BJP) कर रही है. पार्टी नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को शुरू करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी (PM Modi) पर कड़े वार किए. उन्होंने कहा, आज हम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के नापाक इरादों का पर्दाफ़ाश करेंगे. मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है. 


संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. इन्होंने जो जो प्रयास डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर किया गया वहीं अन्य विधायकों के साथ किया जा रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, बीजेपी दिल्ली के विधायकों को जांच एजेंसी की धमकी देकर तोड़ने का प्रायस कर रही है.


'20 करोड़ का ऑफर ले लो...'


उन्होंने विधायकों का नाम लेते हुए कहा कि, अजय दत्त (Ajay Dutt), सोमनाथ भारती (Somnath Bharti), कुलदीप (Kuldeep Singh), संजीव झा (Sanjeev Singh) को बीजेपी की ओर से ऑफर दिया गया है. संजय सिंह ने कहा कि, इनके पास बीजेपी के लोग आते हैं और कहते हैं 20 करोड़ का ऑफर ले लो वरना जैसे सिसौदिया के उपर फर्जी मुकदमे लगाए वैसे तुम पर भी लगा देंगे.


ये केजरीवाल के सिपाही हैं- संजय सिंह


संजय सिंह आगे बोले, ये दिल्ली है, केजरीवाल के सिपाही है. ये बिकने वाले नहीं है. हमारे विधायकों को ख़रीदने की कोशिश की लेकिन हमारे विधायक ने इनका स्टिंग कर दिया है. वहीं, आप नेता सोमनाथ भार्ती ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी के लोग मेरे पास भी आए थे. इन्होंने मुझसे कहा कि हमारे हो जाओ नहीं तो मनीष सिसोदिया की तरह दुर्गति करेंगे. 


यह भी पढ़ें.


Delhi High Court: प्रॉपर्टी पर हक को लेकर अदालत के दरवाजे पर पहुंचे 97 साल के बुजुर्ग, जानिए क्या है मामला


सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और जजों को रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा, जानिए सरकार ने क्या किए बदलाव