Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस को बीजेपी ने करारी शिकस्त दी है. साथ ही मध्य प्रदेश में भी बड़े अंतर से जीत हासिल की है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीआरएस को पटखनी दी. इन चुनावों में आम आदमी पार्टी भी दमखम से मैदान में उतरी, लेकिन हर जगह उसे हार का सामना करना पड़ा है. 


मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उसे एक भी सीट नहीं मिली. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को 0.93 फीसदी वोट से संतोष करना पड़ा. मध्य प्रदेश में उसे मात्र 0.54 फीसदी वोट और राजस्थान में 0.38 फीसदी वोट मिले. राजस्थान में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप ने 88, छत्तीसगढ़ में 57 और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. 


क्या बोली आम आदमी पार्टी?


विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर आप ने कहा कि वह जनादेश को स्वीकार करती है और उसने तीन राज्यों में जीत के लिए बीजेपी को बधाई दी. पार्टी ने कहा,''हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा अपने वादे पर खरी उतरेगी और मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराएगी. आशा है कि बीजेपी वादे के मुताबिक 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. हमारी मांग है कि सस्ता सिलेंडर पूरे देश के लिए उपलब्ध कराया जाए और इसे तीन राज्यों तक सीमित न रखा जाए.''


छत्तीसगढ़ में बीजेपी 54, कांग्रेस 35 और जीजीपी एक सीट पर जीती है. यहां सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है. मध्य प्रदेश में बीजेपी 160 सीटें जीती है और तीन पर आगे है. वहीं कांग्रेस 64 सीटें जीती है और दो पर आगे है. भारत आदिवासी पार्टी एक सीट जीती है.


राजस्थान में बीजेपी को 115, कांग्रेस को 69, बीएसपी को दो और अन्य को 13 सीटें मिली है. तीनों ही राज्य में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. वहीं तेलंगाना में पहली बार कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. यहां कांग्रेस के खाते में 64 और बीआरएस के खाते में 39 सीटें गई हैं. बीजेपी ने 8, एआईएमआईएम ने 7 और सीपीआई ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.


'कांग्रेस अल्पसंख्यक...', MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना रिजल्ट पर गुलाम नबी आजाद की पहली प्रतिक्रिया