Petrol-Diesel Prices Hike: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ AAP ने किया देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन
पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) आज देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 80 रुपये से ज्यादा की कीमत में बिक रहा है.
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) आज देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. पार्टी नेता गोपाल राय ने मंगलवार को ट्वीट कर इस विरोध-प्रदर्शन की जानकारी दी थी. देशभर में AAP के कार्यकर्ता आज सुबह 11 बजे से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि बीते तीन हफ्तों में 22 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 9.17 रुपये और डीजल की कीमत में 11.14 रुपये का इज़ाफा हुआ है.
AAP कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करनी चाहिए. इसके कारण सब्जी से लेकर अनाज तक की कीमतें बढ़ जाएंगी. सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है, उसे तेल के टैक्स को कम करना चाहिए.
पेट्रोल - डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में AAP के कार्यकर्ता देश भर में कर रहे हैं प्रदर्शन, सिविल लाइंस स्थित भाजपा मुख्यालय पर पार्टी माननीय मंत्री श्री @AdvRajendraPal जी के नेतृत्व में आयोजित हुआ विरोध प्रदर्शन। pic.twitter.com/e2Cbjbpulp
— AAP (@AamAadmiParty) July 1, 2020
इससे पहले कांग्रेस ने किया था विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि इससे पहले 29 जून को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने भी देशभर में प्रदर्शन किया था. वहीं कई अन्य दलों ने हाल फिलहाल में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि इन प्रदर्शन से तेल कंपनियों और केंद्र सरकार के ऊपर दबाव बढ़ा है और इसी कारण पिछले दो दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई इज़ाफा नहीं हुआ है.
जानिए किस शहर में कितने रुपये में बिक रहा है पेट्रोल-डीजल
शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
दिल्ली 80.43 80.53
मुंबई 87.19 78.83
चेन्नई 83.63 77.72
कोलकाता 82.10 75.64
नोएडा 81.08 72.59
लखनऊ 80.98 72.49
यह भी पढ़ें-
कोरोनिल पर रामदेव की सफाई, कहा- कोरोना की दवा पर अच्छी पहल की है
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता की कुर्सी, खतरे में, उपचुनाव के बाद होगा फैसला