AAP Protest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) का विरोध प्रदर्शन जारी है. पार्टी मंगलवार (26 मार्च, 2024) को प्रधानमंत्री आवास का घेराव कर प्रदर्शन करेगी. 


ये घेराव आज सुबब 11 बजे शुरू होगा. इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. वहीं इसका जवाब देते हुए बीजेपी  AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरेगी.


दरअसल, AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर रविवार (24 मार्च, 2024) से अलग-अलग जगहों पर पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं बीजेपी लगातार मांग करते हुए कह रही कि केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए है. 


बीजेपी के खिलाफ की थी नारेबाजी
AAP कार्यकर्ताओं ने रविवार को आईटीओ फुटओवर ब्रिज पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी वर्करों ने  बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पुल से एक बैनर लटकाया था जिस पर ‘‘मैं भी केजरीवाल’’ लिखा था. आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. 


क्या सीएम अरविंद केजरीवाल देंगे इस्तीफा?
ईडी ने गुरुवार की रात को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था. इसके एक दिन बाद यानी शुक्रवार केजरीवाल को कोर्ट ने 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था. 


इसको लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजनीतिक बदले की भावना के तहत ये सब किया जा रहा है. वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ऐलान कर चुकी हैं कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे और इस्तीफा नहीं देंगे.


ईडी का क्या दावा है?
ईडी ने आरोप लगाया है कि शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में गड़बड़ी हुई है. इसके मुख्य साजिशकर्ता केजरीवाल हैं. नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में हैं. 


ये भी पढ़ें- कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत ने ऐसा क्या किया पोस्ट, जो बाद में हटाना पड़ा, कहा- मेरा X हैंडल हुआ हैक; जानें- पूरा मामला