AAP Protest Highlights: दिल्ली हाई कोर्ट में केजरीवाल की याचिका, गिरफ्तारी को दी चुनौती, कल होगी सुनवाई

Arvind Kejriwal Arrest Highlights: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

एबीपी लाइव Last Updated: 26 Mar 2024 04:21 PM
AAP Protest Live: दिल्ली हाई कोर्ट में केजरीवाल ने लगाई याचिका, गिरफ्तारी को दी चुनौती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. अरविंद केजरीवाल ने याचिका में आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से की गई गिरफ्तारी और निचली अदालत के रिमांड पर भेजे जाने के आदेश को चुनौती दी है. दिल्ली हाई कोर्ट इस याचिका पर बुधवार (27 मार्च) को सुनवाई करेगा.

AAP Protest Live: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अब अमेरिका का आया बयान

भारत के आंतरिक मामलों में बाइडन प्रशासन दखलअंदाजी से बाज नहीं आ रहा है. हाल ही में सीएए पर टिप्पणी करने के बाद अब अमेरिका ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी बयान दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हम अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं. हम निष्‍पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया के लिए वहां की सरकार को प्रोत्‍साहित करते हैं. रॉयटर्स के साथ बातचीत के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि हम सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए निष्‍पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कानूनी प्रक्रिया के लिए भारत की सरकार को प्रोत्‍साहित करते हैं.

AAP Protest Live: इंकलाब जिंदाबाद और केजरीवाल जिंदाबाद के नारे आम आदमी पार्टी के वर्करों ने लगाए

इंकलाब जिंदाबाद और केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता समूह  मेट्रो स्टेशन पहुंचे. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आधिकारिक आवास को घेरने के लिए मार्च का आह्वान किया है. 

AAP Protest Live: पंजाब के मंत्री और सोमनाथ भारती समेत कई नेता दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए

AAP Protest Live: प्रदर्शन के लिए पटेल चौक पर इकट्ठा हुए पंजाब सरकार के मंत्री हरजोत सिंह बैंस और AAP नेता सोमनाथ भारती समेत पार्टी के सैकड़ों सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया. 

AAP Protest Live: 'बीजेपी ने दिल्ली को बनाया पुलिस स्टेट, देना होगा जवाब', गोपाल राय बोले

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने दिल्ली को पुलिस स्टेट बना दिया है. दिल्ली में किसी को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है. हमारे वर्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. पार्टी के ऑफिस को सील किया जा रहा है, लेकिन बीजेपी को इसका जवाब देना होगा.'' 





AAP Protest Live: 'पीएम मोदी का दोहरा चरित्र' संजीव झा बोले

AAP नेता संजीव झा ने कहा कि दिल्ली पुलिस और पीएम मोदी का दोहरा चरित्र है. दिल्ली में दो पार्टीयों के लिए अलग-अलग नियम है. उन्होंने कहा, ''आम आमदी पार्टी के प्रदर्शन को रोकने के लिए पूरी दिल्ली पुलिस लगा दी है और हमारे 1-1 कार्यकर्ताओं को डिटेन किया जा रहा है. हमारे कार्यकर्ताओं के घर पर पुलिस भेज कर उसको हाउस  अरेस्ट किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरह बीजेपी को खुले आम प्रदर्शन करने की इजाजत दी जा रही है.'' 





AAP Protest Live: 'पीएम आवास और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई', DCP

डीसीपी देवेश कुमार ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री आवास और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर उचित सुरक्षा व्यवस्था की है. विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी.” उन्होंने कहा कि आम लोग भी मेट्रो से सफर करते हैं, लिहाज़ा उन्हें परेशानी न हो, इसके लिए हमने प्रदर्शनकारियों की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने के वास्ते कर्मियों को तैनात किया है 

AAP Protest Live: 'पीएम मोदी सीएम केजरीवाल से डरते हैं', आतिशी बोलीं

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के राजनीतिक हथियार ईडी ने झूठे मुक़दमे में सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया है. दो साल जांच करने के बाद लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार इसलिए किया गया  क्योंकि पीएम मोदी केजरीवाल से डरते हैं. 

AAP Protest Live: 'सीएम अरविंद केजरीवाल की तुरंत रिहाई हो', आम आदमी पार्टी

AAP की नेता रीना गुप्ता ने कहा कि हमारी मांग है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की तुरंत रिहाई हो. उनकी गिरफ्तारी सही नहीं है. पीएम मोदी डरते हैं और वो चाहते हैं कि केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार नहीं कर सके. 





AAP Protest Live: 'सीएम केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए है', मनोज तिवारी बोले

बीजेपी सांसद और नेता मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल को नौ साल बाद दिल्ली याद आ रही है. उन्हें (केजरीवाल) को इस्तीफा देना चाहिए है. जेल से सरकार नहीं चलाई जा सकती है, लेकिन केजरीवाल ने संवैधानिक संकट पैदा किया है.

AAP Protest Live: पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर पर AAP के वर्कर पहुंचे

आम आदमी पार्टी के वर्कर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर जुट गए हैं. ये लोग नारे लगा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद. इस दौरान पुलिस इन्हें हटाने  का प्रयास कर रही है. 





AAP Protest Live: पीएम आवास की बढ़ी सुरक्षा, आम आदमी पार्टी का सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ घेराव करने का था प्लान

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पीएम मोदी के आवास का घेराव करने के आह्वान के बाद पुलिस ने सात, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी है. 

AAP Protest: BJP ने किया विरोध प्रदर्शन शुरू

आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के ऐलान के बीच अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. 

AAP Protest Live: 'मोहल्ला क्लिनिक में नि:शुल्क दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए', सीएम केजरीवाल ने दिया दूसरा निर्देश

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ऐलान किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से निर्देश दिया है कि मोहल्ला क्लिनिक में नि:शुल्क दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए.  

AAP Protest Live: 'मध्य दिल्ली में यातायात रहेगा प्रभावित', दिल्ली पुलिस

आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के ऐलान के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस ने राजधानी के मध्य हिस्से में वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाते हुए विशेष इंतजाम किए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक परामर्श में कहा कि मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगा. इसके अलावा तुलगक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं होगी. 

AAP Protest Live: पंजाब सरकार में मंत्री हरजोत सिंह बैंस को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

AAP Protest Live: पंजाब सरकार में मंत्री और AAP नेता हरजोत सिंह बैंस को दिल्ली पुलिस ने पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में ले लिया है. 

AAP Protest: 'पांच मिनट में एरिया खाली कर दीजिए', आम आदमी पार्टी के वर्करों को दिल्ली पुलिस की चेतावनी

AAP के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी वर्कर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर जमा होना शुरू हो गए हैं. इसको देकते हुए दिल्ली पुलिस ने ऐलान किया कि धारा 144 लगा दी गई है. ऐसे में किसी को विरोध प्रदर्श करने की इजाजत नहीं है. इसे देखते हुए एरिया को पांच मिनट में खाली कर दीजिए. 





AAP Protest Live: पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आम आदर्मी पार्टी के वर्कर दिल्ली पहुंचे

AAP के विरोध प्रदर्शन के लिए पंजाब से कैबिनेट मंत्री और कार्यकर्ता भी दिल्ली के पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पंहुचे हैं. इसको देखते हुए पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. 

AAP Protest Live: सीएम केजरीवाल ने दिया दूसरा आदेश, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है निर्देश

AAP Protest Live: आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के ऐलान के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी कस्टडी से एक और निर्देश दिया है. ये स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ है. इससे पहले केजरीवाल ने  हिरासत में रहकर अपना पहला निर्देश देते हुए जल मंत्री आतिशी को शहर के कुछ इलाकों में पानी एवं सीवर से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए कहा. 

AAP Protest Live: 'पीएम आवास के बाहर बढ़ाई सुरक्षा', दिल्ली पुलिस

AAP Protest Live: डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस देवेश कुमार महाला ने कहा कि किसी को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है. हमने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. 





AAP Protest Live: 'दिल्ली और देश के लोग सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ', दुर्गेश पाठक बोले

AAP Protest Live: आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली और देश के लोग सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ हैं. पीएम मोदी नफरते करते हैं और डरते हैं. 

AAP Protest Live: पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पार्टी के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तार को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.  





AAP Protest Live Updates: इन मेट्रो स्टेशन के गेट रहेंगे बंद

AAP Protest Live Updates: आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मेट्रो सेवा पर भी असर होगा. डीएमआरसी ने कहा कि सुरक्षा स्थितियों को देखते हुए लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन का एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं. साथ ही पटेल चौक मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 3 और सेंट्रल सेक्रेटिएट मेट्रो का गेट नंबर 5 भी बंद रहेगा. 





बैकग्राउंड

AAP Protest Highlights: आम आदमी पार्टी (AAP) मंगलवार (26 मार्च, 2024) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी. इसके तहत पार्टी ने प्लान बनाया है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का आज 11 बजे  घेराव करेगी. इसको देखते हुए पीएम के आवास के आसपास और बाहर सुरक्षाबल बढ़ा दिए गए हैं. 


दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि पीएम के आवास के आसपास धारा 144 भी लगा दी गई है. ऐसे में किसी को यहां विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होगी. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक ऑफिसर ने कहा कि AAP के विरोध प्रदर्शन से नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के पास वाले एरिया पर असर होगा. 


क्या असर होगा?
आम आदमी पार्टी (आप) प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए. 






डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के द्वार संख्या 3 तथा केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के द्वार संख्या 5 अगले नोटिस तक बंद रहेंगे.’'


यातायात रहेगा प्रभावित
दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श में कहा कि मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगा और तुलगक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं होगी. 


मंत्री गोपाल राय ने किया था ऐलान 
दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने हाल ही में ऐलान किया था कि पीएम के आवास का घेराव करेंगे. इसके अलावा पूरे देश में भी आम आदमी पार्टी (AAP) के वर्कर विरोध प्रदर्शन करेगें. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.