AAP Meeting: दिल्ली में रविवार को होगा आप का पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
AAP National Conclave Sammelan: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आप के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में 'ऑपेरशन लोटस', सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
AAP Rashtriya Janpratinidhi Sammelan: आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी (AAP) का पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन होगा. ये सम्मेलन रविवार को सुबह करीब 10 बजे से शाम तक दिल्ली की इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. आप के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में 11:30 बजे से सीएम अरविंद केजरीवाल की स्पीच होगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल इस राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में बीजेपी के 'ऑपेरशन लोटस' और पार्टी को मजबूत करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा, पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली, पंजाब और गोवा के सभी विधायक और सांसद सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन में देश भर से आप के पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, महापौर, ब्लॉक प्रमुख, सरपंच और प्रधान भी शामिल होंगे.
सभी नेताओं को किया आमंत्रित
आम आदमी पार्टी ने देश भर में फैले अपने संगठन के निर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. देश भर में आम आदमी पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने पर भी सम्मेलन में चर्चा होगी. सम्मेलन में आने वाले जनप्रतिनिधियों के मुद्दों को विस्तार से सुना जाएगा ताकि अपने-अपने राज्यों में संगठन को मजबूत करने के लिए ठोस पहल की जा सके.
'ऑपरेशन लोटस' पर करेंगे चर्चा
आप के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक आप (AAP) के दोनों सीएम सम्मेलन में पार्टी के सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के अलावा मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में दिल्ली के 62 विधायक, पंजाब के 92 विधायक और गोवा के दो विधायक शामिल होंगे. दिल्ली और पंजाब से आप के 10 राज्यसभा सांसद भी सम्मेलन में शामिल होंगे. इस बैठक में बीजेपी (BJP) द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन लोटस' (Operation Lotus) पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-