Goa Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा में विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद आज उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. आप की दूसरी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. जबकि पहली सूची में भी 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. जानिए किसे किसे मिला टिकट.


40 विधानसभा सीटों में से पार्टी अब तक 20 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर चुकी है.


किन उम्मीदवारों का हुआ एलान-




पहली सूची में कौन-कौन नेता शामिल?


पहली सूची में आप ने बीजेपी के पूर्व मंत्री महादेव नाइक, एलिना सल्दान्हा और वकील-राजनीतिक नेता अमित पालेकर को उम्मीदवार बनाया है. पालेकर सेंट क्रूज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. जबकि बीजेपी छोड़ आम आदमी का दामन थामने वाले वी.के. राणे पोरियम से चुनाव मैदान में होंगे.


बीजेपी की तरफ से मंत्री रहे नाइक शिरोडा से चुनाव लड़ेंगे. आप नेता सत्यविजय नाइक वालपोई से किस्मत आजमाएंगे. पहले महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) में रहे प्रेमानंद नानोस्कर दाबोलिम से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं बीजेपी के पूर्व मंत्री सलदान्हा कोर्टालिम सीट से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व गोवा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिमा कूटिन्हो नवेलिम से आप उम्मीदवार हैं.


सभी 40 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आप


आम आदमी पार्टी ने गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. इससे पहले कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने भी पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.


यह भी पढ़ें-


आपने घबराना नहीं: Omicron से तमिलनाडु समेत इन 10 राज्यों में ठीक हुए सभी लोग, इस वेरिएंट का एक भी एक्टिव केस नहीं


UP Election 2022: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका! पश्चिमी यूपी के बड़े मुस्लिम नेता थाम सकते हैं अखिलेश का हाथ