ACB ने शुरू की PWD स्कैम की जांच, तीन अलग-अलग FIR में केजरीवाल के रिश्तेदार की कंपनी भी आरोपी
नई दिल्ली: कपिल मिश्रा के ट्रिपल अटैक से आम आदमी पार्टी अभी उभर भी नहीं पाई थी कि एसीबी ने पीडब्लूडी स्कैम में जांच शुरू कर दी है. मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. एक में केजरीवाल के रिश्तेदार की कंपनी आरोपी है.
कपिल ने बढ़ाई केजरीवाल की मुसीबतों की लिस्ट
कपिल मिश्रा की शिकायत के बाद दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो ने पीडब्लूडी में गड़बड़ी कि शिकायत पर तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. तीनों एफआईआर में से जो सबसे अहम है वो कंपनी रेणु कंस्ट्रक्शन के खिलाफ एफआईआर है.
रेनू कंस्ट्रक्शन अरविन्द केजरीवाल के स्वर्गीय साढ़ू सुरेन्द्र बंसल की है. एफआईआर में मृतक सुरेंद्र बंसल का सीधा नाम नहीं लिया गया है.
आरोप है कि सुरेंद्र बंसल की रेनू कंस्ट्रक्शन ने नाला और सीवर बनाने का ठेका लिया और ये काम आगे दे दिया. आरोप है कि जिन कंपनिओं को ठेका दिया वो फर्जी थीं और करोड़ों के फर्जी बिल लगाए गए.
एसीबी के मुताबिक, इन गड़बड़ी में कुछ कंपनी के अलावा पीडब्ल्यूडी के कुछ अफसरों का भी नाम सामने आ रहा है. जांच के बाद बड़े खुलासे के साथ कुछ गिरफ्तारियां जल्द हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
सीएम केजरीवाल के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे कपिल मिश्रा आज से भूख हड़ताल पर
AAP के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब, EVM जैसी मशीन पर कोई भी जादू दिखा सकता है
कपिल मिश्रा ने फोड़ा एक और बम, AAP के इन पांच नेताओं की विदेश यात्रा पर उठाए सवाल
EVM हैकिंग के डेमो पर कपिल मिश्रा ने कहा- ये सब ध्यान भटकाने के लिए हो रहा है