कपिल मिश्रा को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, केजरीवाल के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. एक इंटरनेशनल नंबर से कल रात उन्हें एक फोन आया था. हालांकि कपिल ने फोन नहीं उठाया था. जिसके बाद उन्हें सोशल मैसेंजर एप व्हॉटसएप पर गोली मारने की धमकी भेजी गई थी. कपिल मिश्रा बीते चार दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नए-नए खुलासे कर रहे हैं.
आज से अनशन पर बैठ रहे हैं कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ भी मोर्चा खोला हुआ है. मिश्रा आज सिविल लाइन्स स्थित अपने घर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. कपिल मिश्रा की मांग है कि आप नेताओं के विदेशी दौरे के फंडिंग का सोर्स बताया जाए. अभी कपिल मिश्रा की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि ये हड़ताल कब तक चलेगी.
कपिल ने आप के इन पांच नेताओं को घेरा
कपिल मिश्रा ने कल कहा था, ‘’आप नेता आशीष खेतान, संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, सत्यैंद्र जैन और राघव चड्ढा विदेश यात्राओं पर गए थे.’’ कपिल मिश्रा ने मांग की है कि ये पांचों नेता अपनी विदेश यात्राओं की जानकारी कल तक सार्वजनिक करें. नहीं तो वह कल से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
केजरीवाल पर लगातार आऱोप लगा रहे हैं कपिल मिश्रा
वर्तमान केजरीवाल सरकार में दिल्ली के जल मंत्री के पद पर रह चुके कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आऱोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने सत्यैंद्र जैन से दो करोड़ रुपए की घूस ली है. जिसको उन्होंने अपनी आंखों से देखा है. बता दें कि 6 मई को कपिल मिश्रा की दिल्ली के जल मंत्री के पद से हटा दिया था. इसी के बाद से कपिल लगातार केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर नए-नए आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे कपिल मिश्रा आज से भूख हड़ताल पर AAP के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब, EVM जैसी मशीन पर कोई भी जादू दिखा सकता है कपिल मिश्रा ने फोड़ा एक और बम, AAP के इन पांच नेताओं की विदेश यात्रा पर उठाए सवाल EVM हैकिंग के डेमो पर कपिल मिश्रा ने कहा- ये सब ध्यान भटकाने के लिए हो रहा है