नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबसे बड़ा हमला करने वाले हैं. कल ही आम आदमी पार्टी ने पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. वहीं कपिल मिश्रा ने आज केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में एफआईआर दर्ज करवाने का मन बना लिया है.


तीन मामलों में एफआईआर दर्ज करवाने वाले हैं कपिल


कपिल मिश्रा ने कहा था कि कल सुबह 11:30 बजे सीबीआई में तीन शिकायत दर्ज कराऊंगा. कपिल मिश्रा जिन तीन मामलों में एफआईआर दर्ज करवाने वाले हैं उनमें पहली एफआईआर केजरीवाल के खिलाफ है. दूसरी एफआईआर में सत्येंद्र जैन के अलावा केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल को निशाना बनाया है. वहीं, तीसरी एफआईआर में आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है.


केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मेरा लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लें- कपिल मिश्रा


इसस पहले कल कपिल मिश्रा ने कहा था, ‘’जो बयान कल मैने केजरीवाल और सत्यैंद्र जैन पर दिया था उसके लिए मैंने सीबीआई से भी वक्त मांगा है. मिश्रा ने आगे कहा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मेरा लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लें, सबकुछ साफ हो जाएगा.’’


टैंकर घोटाले में एसीबी को दिए दस्तावेज


400 करोड़ के टैंकर घोटाले मामले में कल सुबह कपिल मिश्रा एसीबी दफ्तर पहुंचे थे और उस घोटाले से संबंधित दस्तावेज एसीबी को सौंपे हैं. एसीबी से मिलने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा है, ‘मैंने एसीबी को टैंकर घोटाले से जुड़ी जानकारी दी है कि कैसे इस मामले की जांच में देरी की गई और सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया.’ उन्होंने कहा है कि इस मामले में वह गवाह भी बने हैं और शिकायतकर्ता भी.


अन्ना ने भी आरोपों की जांच का किया समर्थन


वहीं, समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी आरोपों की जांच का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल पर जो आरोप लग रहे हैं उनकी जांच होनी ही चाहिए.


कपिल मिश्रा का ये कदम दिल्ली की राजनीति में अहम कदम है. इस एफआईआर दर्ज करने के साथ ही केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई पहली बार जांच शुरू कर देगी. सीबीआई हालांकि स्वायत्त संस्था है पर आरोप लगता रहा है कि वो केंद्र के इशारे पर काम कर करती है. ऐसे में आने वाले दिनों में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.


यह भी पढ़ें


केजरीवाल पर कपिल का एक और आरोप, जानें क्या है टैंकर घोटाले का सच ?


केजरीवाल पर तंज कसते हुए बोले कपिल मिश्रा, मुझे खूब गालियां दिलवाना लेकिन जांच का सामना करना होगा


दो साल में पांच बार ‘Hit Wicket’ हुए केजरीवाल, सस्पेंड किए अपने ही विधायक


जानें कौन हैं दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा जिन्होंने केजरीवाल पर लगाए हैं रिश्वत लेने के आरोप ?