AAP का दावा- इन 5 कदमों से दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कंट्रोल किया कोरोना संक्रमण
दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने पिछले महीने 19 अप्रैल को लॉकडाउन का एलान किया था. हालांकि उसके बाद से हर हफ्ते शहर में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाया गया है.
![AAP का दावा- इन 5 कदमों से दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कंट्रोल किया कोरोना संक्रमण AAP share Arvind kejriwal govts 5 steps to control COVID Infections in Delhi AAP का दावा- इन 5 कदमों से दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कंट्रोल किया कोरोना संक्रमण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/00734dcba2bf9904671b20a267e3b3a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी गिवाट आई है. सोमवार को दिल्ली में 24 घंटे में 4482 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 265 मरीजों की मौत हुई. शहर में संक्रमण की दर भी घटी है और आज ये 6.89 फीसदी हो गई. अब आम आदमी पार्टी ने उन पांच कदमों के बारे में बताया है, जिन पर अमल कर दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काबू किया.
आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दावा किया गया, "कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल सरकार की ओर से उठाए गए 5 कदम.
1. होम आइसोलेशन मॉडल.
2. लॉकडाउन को सही तरीके से लागू करना.
3. वैक्सीनेशन ड्राइव पर फोकस करना.
4. गरीब वर्गों की देखभाल.
5. बड़ी संख्या में कनटेंमेंट ज़ोन्स बनाना."
5 steps taken by Kejriwal Govt to control COVID Infections in Delhi:
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) May 18, 2021
1. Home Isolation Model
2. Proper Lockdown Enforcement
3. Focus on Vaccination Drive
4. Taking care of impoverished sections
5. Creating Containment Zones in large numbers
आम आदमी पार्टी का दावा है कि इन पांच कदमों से ही दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी में कोरोना संक्रमण को कंट्रोल किया है. बता दें कि दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने पिछले महीने 19 अप्रैल को लॉकडाउन का एलान किया था. हालांकि उसके बाद से हर हफ्ते शहर में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाया गया है. फिलहाल दिल्ली में 24 मई तक लॉकडाउन लागू है. आज दिल्ली में संक्रमण की दर 6.89 फीसदी है. यह 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 7 अप्रैल को संक्रमण की दर 6.1 फीसदी थी.
दिल्ली में अब तक 14,02,873 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 13,29,899 लोग ठीक हो चुके हैं और 22,111 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 50,863 मरीजों का इलाज चल रहा है.
सोमवार को 4,524 नए मामले आए थे और 340 मरीजों की मौत हुई थी. रविवार को कोरोना वायरस के 6456 नए मामले आए थे. इससे पहले शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506, बृहस्पतिवार को 10,489, बुधवार को 13,287, मंगलवार को 12,481 और सोमवार को 12,651 मामले सामने आए.
कोरोना से निपटने के लिए रोज होंगे 45 लाख टेस्ट, वैरिएंट्स की निगरानी के लिए खुलेंगी 17 नई लैब: सरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)