दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके के आई ब्लॉक मार्केट में बने नीलकंठ मंदिर को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने है. दिल्ली के कालकाजी विधानसभा से विधायक आतिशी ने ट्वीट कर मंदिर दिए गए नोटिस का विरोध किया है. श्रीनिवासपुरी के नीलकंठ मंदिर को हटाने के लिए नोटिस मिला है. नोटिस में कहा गया कि सरकारी जमीन पर मंदिर गलत तरीके से बना है इसलिए इसे हटा दिया जाए. अब आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रही है और बीजेपी से सवाल कर रही है की क्या वो मंदिर पर भी बुलडोजर चलाएगी.
इस नोटिस को लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने मंदिर में पूजा की और इसका विरोध प्रदर्शन किया. आप विधायक आतिशी ने कहा कि, श्रीनिवासपुरी का नीलकंठ महादेव मंदिर है यहां के स्थानीय लोग बता रहे हैं कि 20 से 22 साल पुराना मंदिर है, इस मंदिर में लोगों की आस्था है. तो हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि उनको क्या समस्या है अगर इलाके की महिलाएं यहां आकर कीर्तन करती हैं पूजा करती हैं तो उनको उससे क्या आपत्ति है क्यों वो इस पर बुलडोजर चलाना चाहती है, क्या हमारे देश का ये हाल हो गया है कि अब मंदिरों पर बुलडोजर चलेगा.
ऑर्डर में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश का जिक्र है?
आतिशी ने कहा कि, ये 10 साल से ज्यादा पुराने ऑर्डर हैं ये कोई आज का ऑर्डर नहीं है. बीजेपी केंद्र सरकार ने 10 दिन पहले ऑर्डर दिया है कि मंदिर अगर खाली नहीं हुआ तो उस पर बुलडोजर चलेंगे. क्या आम लोगों की आस्था पर बीजेपी ऐसे बुलडोजर चलाएगी.
बता दें कि ये 20 से 22 साल पुराना मंदिर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, सबको पता है कि अक्सर मंदिर हो, मस्जिद हो, लोगों के घर हों, थोड़ा बहुत अवैध कंस्ट्रक्शन पूरे दिल्ली में कई सालों से चला आ रहा है. लेकिन आज बीजेपी यहां आकर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है, कह रही है कि हम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे. लोगों ने कहा कि, ये कार्रवाई केंद्र सरकार कर रही है. हम इसका विरोध कर रहे हैं और यहां की जनता ने फैसला किया है कि हम इस पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे.
राजस्थान में ढहाया गया 300 साल पुराना मंदिर
इससे पहले राजस्थान में अवैध निर्माण की जगह रास्ते को चौड़ा करने के लिए तीन मंदिरों पर बुलडोजर चला दिया गया. आरोप है कि इन मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं को भी धराशायी कर दिया गया. ये तीनों मंदिर अलवर के राजगढ़ में स्थित थे. राजगढ़ प्रशासन ने मास्टर प्लान में अतिक्रमण बताते हुए इन मंदिरों को ढहा दिया. ढहाए गए तीनों मंदिरों में से एक मंदिर 300 साल पुराना था जिसमें भगवान शंकर, हनुमान जी सहित कई अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं थीं.
पंजाब CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित 184 की VIP सुरक्षा हटाई
हिमाचल चुनाव के लिए BJP का अभियान तेज, जेपी नड्डा बोले- मुंह की खाएंगी कांग्रेस-AAP