Saurabh Bhardwaj On LG: NCP के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मांगने वाले मामले को को समय को बर्बाद करना बताया. उन्होंने नेताओं की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाने वाले लोगों की आलोचना की. इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उन पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि शरद पवार का बयान मैंने पढ़ा. उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे बड़े मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी है. वे ठीक कह रहे हैं. ये मुद्दे इसीलिए है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री की योग्यता पर संदेह उठ रहा है. इसीलिए इन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. हम पवार साहब की इज्जत करते हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रविवार को एलजी के प्रकरण के बाद हमें महसूस हुआ कि एलजी को यह पता करने में काफी दिक्कत होती हैं कि दिल्ली सरकार क्या-क्या काम कर रही है. चुने हुए सीएम केजरीवाल किस विजन और किस टेक्नोलॉजिकल सोल्यूशन पर काम कर रहे हैं.
आप प्रवक्ता ने आगे कहा कि एलजी जहां सप्लीमेंट्री ड्रेन पर गए उसके लिए अधिकारियों पर इतना दबाव बनाया गया, वहां फ्लोटिंग वेट लैंड बनाई गई, लेकिन जल्दबाजी में पौधों को गलत तरीके से लगा दिया गया. ऐसे में हमने सोचा कि कहां-कहां अरविंद केजरीवाल के प्रोजेक्ट चल रहे हैं उसे बता दें ताकि एलजी वहां जाकर क्रेडिट ले लें.
'एक हजार इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें शुरू होने वाली हैं'
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि कापसहेड़ा, ईस्ट विनोद नगर में बस डिपो बन रहा है, एक हजार इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें शुरू होने वाली हैं, करीब बीस मोहल्ला क्लिनिक तैयार हैं, गुरुवार को आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैंपस में आतिशी जाने वाली हैं, कोंडली में एक स्कूल बिल्डिंग बन रही है, जोगाबाई सर्वोदय स्कूल और DPU के दो ब्लॉक बनकर तैयार हैं, एलजी चाहें तो इन सब जगहों पर जाकर फीता काट सकते हैं, क्रेडिट ले सकते हैं. जून 30 तक यमुना सफाई की बात कर रहे हैं एलजी. लेकिन जब तक सब सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक नहीं होंगे, यमुना सफाई नहीं हो पाएगी.
आप प्रवक्ता ने एलजी पर लगाए क्रेडिट लेने के आरोप
भारद्वाज ने कहा कि हम पप्पन कलां और निलोथी में 598 करोड़ की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट बना रहे हैं, नजफगढ़ में भी 567 करोड़ का काम चल रहा है और रोहिणी नरेला में 481 करोड़ से काम हो रहा है. इसकी डेडलाइन दिसंबर है. लेकिन एलजी चाहें तो अभी जाकर क्रेडिट ले सकते हैं.
भारद्वाज ने आगे कहा कि पिछले दिनों एलजी संजय झील गए और दावा किया कि कुछ दिनों में यह लेक ठीक हो जाएगी, जबकि एक साल से डीजेबी वो काम करा रहा है. एलजी वहां बगल में ही स्मृति लेक भूल गए. वहां भी डीजेबी वही काम करा रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने एलजी को घेरते हुए आगे कहा कि प्रपोजल बनाना है, न बजट एस्टिमेट, न बजट अप्रूव कराना है, उनका काम सिर्फ जाकर फोटो खिंचाना है. उन्हें पता ही नहीं होता कि काम क्यों कराया जा रहा है और क्या उससे हासिल होगा, केवल अधिकारियों पर दबाव बनाया जाता है. एलजी उनके पास सर्विसेज होने का फायदा उठा रहे हैं. लेकिन एलजी की इस जल्दबाजी के कारण कई काम गैर कानूनी हो रहे हैं, उसके सबूत हमारे पास हैं. हम कागज इकट्ठे कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Siblings Day: प्रियंका गांधी ने भाई राहुल के लिए किया खूबसूरत पोस्ट, लिखा- मुझे तुम पर गर्व है और...