Modi Hatao-Desh Bachao Poster: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार (30 मार्च) को देशभर में 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' अभियान से जुड़े पोस्टर लगाए. ये पोस्टर 11 अलग-अलग भाषाओं में कई राज्यों में लगाए गए हैं. इस दौरान दिल्ली में AAP मुख्यालय से दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने ये सभी पोस्टर रिलीज किए.


उन्होंने ये घोषणा की कि 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' अभियान से अब छात्रों को भी जोड़ा जायेगा. इसके लिए आप आगामी 10 अप्रैल को देशभर की यूनिवर्सिटी में 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' का पोस्टर लगाएगी. उन्होंने कहा, "आज देश भर के 22 राज्यों में हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, उर्दू और तेलुगु भाषाओं में 'मोदी हटाओ-देश बचाओ'  के पोस्टर लगाए जा रहे हैं." 


'संविधान और लोकतंत्र खतरे में हैं'


आप नेता गोपाल राय ने कहा, "मोदी सरकार पूरे विपक्ष को दबाकर भारत को अपनी मुट्ठी में करना चाहती है, लेकिन सत्ता और संस्थाएं किसी की जिद पूरी करने के लिए नहीं होती हैं. आज देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. इसे बचाना है तो प्रधानमंत्री मोदी को हटाना बहुत जरूरी है. इसलिए पार्टी ने शहीद दिवस पर जंतर-मंतर पर एक सभा कर 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' अभियान की शुरुआत का एलान किया है."


'प्रधानमंत्री ने वादा करके धोखा दिया'


उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ने देश के अंदर किसानों से वादा करके उन्हें धोखा दिया. इसकी वजह से किसानों के अंदर नाउम्मीदी पैदा हुई है. देश के अंदर मजदूरों के लिए जो भी कानून थे, उन्हें 4 कानूनों में समेट दिया गया. देश के छात्रों का सभी यूनिवर्सिटी में दमन किया गया. देश के नौजवान बेरोजगारी की वजह से दर- दर भटक रहे हैं और महिलाएं महंगाई की मार झेल रही हैं."


'लोकतांत्रिक प्रणाली और संविधान पर सीधा प्रहार'


आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा, "पीएम मोदी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने में लगे हुए हैं. भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था है. जिसकी सत्तापक्ष और विपक्ष के बिना परिकल्पना नहीं की जा सकती है, लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री की जिद है कि वो विपक्ष विहीन सत्ता को संचालित करेंगे. हमें लगता है कि यह भारत की पूरी लोकतांत्रिक प्रणाली और संविधान पर सीधा प्रहार है." 


'एजेंसियों की स्वतंत्रता को खतरा'


उन्होंने आगे कहा, "भारत के अंदर स्वतंत्र एजेंसियां बनाई गईं ताकि किसी भी चीज की निष्पक्ष जांच की जा सके और न्यायालय अपना स्वतंत्र निर्णय ले सके, लेकिन एजेंसियो की स्वतंत्रता को ख़त्म करके अपनी मुट्ठी में करने की कोशिश हो रही है." पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ऐसे देश की तरफ बढ़ रहे जहां किसान परेशान रहें. नौजवान बेरोजगार रहें, छात्र अशिक्षित रहें, महंगाई बढ़ती रहें, लेकिन पूरा भारत उनकी मुट्ठी में रहे."


10 अप्रैल से शुरू होगा देशव्यापी अभियान


गोपाल राय ने कहा, "विपक्षी पार्टियां उनकी आंख की किरकिरी बनी हुई हैं. उनकी कोशिश है कि सारे संवैधानिक तंत्र को खत्म किया जाए." उन्होंने कहा, "हमने 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' का नारा पूरे देश में घोषित कर दिया है. इसके अगले चरण में 10 अप्रैल को देशभर की सभी यूनिवर्सिटियों में यह पोस्टर अभियान चलाया जाएगा."


ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi Disqualification: 'लोकतंत्र पर आए खतरों से खुद निपटना होगा', जर्मनी के बयान पर दिग्विजय सिंह के थैंक्यू से मचा बवाल तो बोली कांग्रेस